थाना प्रभारी विकास सिंह चौहान ने पहुंचाया अस्पताल
नवभारत,न्यूज
जबेरा/दमोह. जबेरा थाना अंतर्गत दमोह-जबलपुर नेशनल हाईवे पर आए दिन सड़क दुर्घटनाएं निकल कर सामने आ रही हैं. ताजा मामला मंगलवार की दोपहर 2 बजे का है. जहां विदारी घाटी पर सड़क के गड्ढे से बाइक सवार अनियंत्रित होकर गिर गए।घायल अवस्था में पड़े थे.घटना की जानकारी लगते ही मौके पर थाना प्रभारी विकास सिंह चौहान व एसआई गणेश दुबे मौके पर पहुंचे. घायल मां-बेटे को तत्काल ही सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर आए. जहां पर पदस्थ डॉक्टर रवि यादव द्वारा दोनों घायलों का इलाज जारी है.प्राप्त जानकारी अनुसार हिनौती आजम निवासी अरुण सिंह उम्र 40 वर्ष,मां रजनी बाई उम्र 60 वर्ष रिश्तेदारी में जा रही थी. तभी विदारी घाटी पर अनियंत्रित होकर बाइक से गिर गए. जिन्हें थाना प्रभारी विकास सिंह चौहान के द्वारा सामुदायिक केंद्र लाया गया,जिनका इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में जारी है.