मप्र के ब्रांड एंबेसडर की भूमिका निभा रहा इंदौरः मुख्यमंत्री

एनआरआई 0.3 का सम्मेलन का समापन

इंदौर: प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में भारत ने दुनिया में एक अलग साख बनाई और मध्य प्रदेश ने भी साख बनाई है. इंदौर शहर मध्य प्रदेश का ब्रांड एंबेसडर की भूमिका निभा रहा है. इंदौर हमारे मध्य प्रदेश का सिरमौर है. विगत दिनों मैं जब यूके और जर्मनी गया तो कई सारे लोगों ने उत्साह उमंग के साथ 56 दुकान से लेकर सराफा तक के व्यंजनों की प्रशंसा की. 17 दिसंबर यह हमारा प्रवासी भारतीयों का एक संबंध जोड़ता है.

यह बात मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कही. वे महापौर पुष्यमित्र भार्गव के निर्देशन में आयोजित 2 दिवसीय एनआरआई 0.3 का सम्मेलन के समापन समारोह का ऑनलाइन संबोधित कर रहे थे. समापन समारोह में नगरीय विकास एवं आवास मंत्री कैलाश विजयवर्गीय, पूर्व लोकसभा स्पीकर सुमित्रा महाजन, महापौर पुष्यमित्र भार्गव सहित एनआरआई उपस्थित थे. यह आयोजन राजवाड़ा परिसर में संपन्न हुआ. इस अवसर पर मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने ऑन लाइन संबोधन दिया. साथ ही एनआरआई से चर्चा भी की. इस अवसर पर विधायक मधु वर्मा, सभापति मुन्ना लाल यादव, कलेक्टर आशीष सिंह, निगम आयुक्त शिवम वर्मा, महापौर परिषद सदस्य नंदकिशोर पहाड़िया मनीष शर्मा मामा, पार्षद रूपाली पेठारकर, एनआरआई जितेंद्र वैद्य, रोहन अग्रवाल, शीतल जैन, गोपाल पारीक, स्नेहा लड़ा एवं बड़ी संख्या में एन आर आई उपस्थित थे. संचालन हिमांशु गोयल ने किया. आभार विश्वास व्यास ने माना.

एनआरआई सम्मेलन का जनक इंदौरः विजयवर्गीय
मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री जी के नेतृत्व में भारत एवं मध्य प्रदेश हर दिशा में नया कुछ कर रहा है. मेरे महापौर के कार्यकाल के दौरान इंदौर शहर में पहला ने एनआरआई सम्मेलन आयोजित किया गया था. एनआरआई सम्मेलन की सफलता को केंद्रीयमंत्री सुषमा जी ने अपनी आंखों से देखा तो स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेई को इसके बारे में बताया. भारत सरकार ने भी इसके पश्चात एनआरआई आयोजित किया गया. मैं कह सकता हूं कि देश में एनआरआई सम्मेलन का जनक इंदौर है.

भारत का मतलब युवा शक्तिः महाजन
पूर्व लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन ने कहा कि भारत का मतलब आज एक युवा व्यक्ति हैं. उन्होंने कहा कि कैलाश जी ने भी महापौर होते हुए बहुत अच्छे काम किया हैं. इंदौर को पहला युवा और सकारात्मक महापौर पुष्यमित्र भार्गव के रूप में मिला है, जिनके द्वारा हमारे इंदौरी जो विश्व के अलग-अलग कोनों में रहते हैं वह इंदौर से कैसे जुड़े इसके लिए बहुत ही सफल और सकारात्मक कार्य किया जा रहा है.

इंदौर की ग्लोबल इमेज बनाईः महापौर
महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने कहा कि लगातार प्रयास कितने परिणाम दे सकता है इसका उदाहरण है नान रेजिडेंट इंदौरी फोरम 17 दिसंबर 2022, हमने इसका पहली समिट किया और आज 3 सालों के लगातार प्रयास से करीब 45 देश के 1800 से ज्यादा इंदौर ही हमारे साथ रजिस्टर्ड है. जो कि वह इंदौर अपने जन्म और जन्म भूमि के लिए सेवा करना चाहते हैं, दूसरी तरफ इंदौर किस तरीके से आगे बढ़ रहा है उसमें उनकी क्या भूमिका हो उसको तय करना चाहते हैं. एनआरआई से ही वॉटर पंपिंग को और वॉटर कंजर्वेशन को बढ़ाने के लिए कई सारे सुझाव हमको मिले. उन्होंने कहा कि स्वच्छता में नंबर वन इंदौर शहर अब बेंगलुरु और हैदराबाद से आगे निकलने की तैयारी में आईटी के सेक्टर में लगातार जो काम इंदौर में हो रहे हैं. उसने एक अलग इंदौर की ग्लोबल इमेज बनाई है.

Next Post

नवनिर्वाचित पार्षद की शपथ ग्रहण आज

Wed Dec 18 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email ग्वालियर: ग्वालियर नगर निगम के वार्ड क्रमांक 39 की नवनिर्वाचित भाजपा पार्षद श्रीमती अंजली पलैया को आज दोपह र कलेक्टर एवं निर्वाचन अधिकारी श्रीमती रूचिका चौहान ने कलेक्टर सभाकक्ष में शपथ ग्रहण हेतु आमंत्रित किया है। अंजलि […]

You May Like

मनोरंजन