शहडोल, 10 नवंबर (वार्ता) मध्यप्रदेश के शहडोल जिले के सोहागपुर थाना पुलिस ने एक शिक्षक की शिकायत पर एक निजी बैंक के दो आउटसोर्स कर्मचारियों के खिलाफ धोखाधड़ी का अपराध दर्ज कर लिया है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार सरकारी बैंकों से ज्यादा ब्याज का लालच देकर वरुण मिश्रा और अमित गौतम ने गुलाब सिंह से फिक्स डिपॉजिट कराया और उसके कागज लेते समय धोखाधड़ी करके कई किश्तों में लगभग 40 लाख रूपए खातों में ट्रान्सफर कर लिए। एक दिन गुलाब सिंह जब बैंक गए तो पासबुक प्रिन्ट कराने पर उन्हें धोखाधड़ी का पता चला। दोनों आरोपी बैंक से फरार हो गए हैं। गुलाब सिंह द्वारा कल शाम थाने पहुंचकर इस मामले की शिकायत दर्ज में दर्ज करायी गयी है। पुलिस मामले में प्रकरण दर्ज कर जांच कर रही है।