सेंट्रल बुक डिपो, विनय पुस्तक सदन में रेड, 1500 नकली किताबें जप्त, संचालकों पर प्रकरण दर्ज
जबलपुर: सेंट्रल बुक डिपो और विनय पुस्तक सदन में एनसीईआरटी की नकली किताबें धड़ल्ले से बेची जा रही है जैसे ही इसकी भनक एनसीईआरटी को लगी तो जांच पड़ताल शुरू की गई जिसके बाद मामला लार्डगंज थाने तक पहुंचा और नकली एनसीईआरटी की किताब बेचने पर शिकंजा कसने एनसीआरटी की टीम और लार्डगंज पुलिस ने रेड कार्रवाई कर दी। अचानक हुई कार्रवाई से हडक़ंप मच गया। कार्रवाई के दौरान दोनों ही दुकानों से लगभग 1500 नकली किताबों की जब्ती भी की गई है। साथ ही दुकान संचालकों के खिलाफ कॉपी राइट एक्ट के तहत एफआईआर भी दर्ज कर ली गई है। पुलिस संचालकों को हिरासत में लेकर देर रात तक पूछताछ करती रही।
अधिकारी ग्राहक बनकर पहुंंचे तो हुआ भंड़ाफोड़
यादव कॉलोनी चौकी प्रभारी सतीश झारिया ने बताया कि सेंट्रल बुक डिपो और विनय पुस्तक सदन में एनसीईआरटी की नकली किताबें बेचने की सूचनाएं मिलने पर एनसीईआरटी के दो लोग पहुंचे थे जिसके बाद वह ग्राहक बनकर दोनों बुक डिपो पहुंचे और एनसीईआरटी नौवीं कक्षा की दो किताबें खरीदी थी, चेक करने पर वह नकली पाई गई। जिसके बाद मामले की शिकायत की गई जिसके बाद एनसीईआरटी के अधिकारियों के साथ पुलिस ने रेड कार्रवाई की।
बिना मापदंड, मार्क के बेच रहे थे
सेंट्रल बुक डिपो और विनय पुस्तक सदन में एनसीईआरटी के मापदंड के बिना, और बिना मार्क के किताबें बेची जा रही थी। जिसकी जानकारी लगते ही लार्डगंज पुलिस ने दोनों दुकानों पर छापा मारते हुए कार्यवाही की साथ ही नकली किताबें जब्त भी की गई। कार्यवाही करते हुए लगभग दोनों ही दुकानों से 1500 किताबों की जब्ती की गई है।
संचालक तनिष्क, मनोज पर प्रकरण दर्ज
शुक्रवार को सेंट्रल बुक डिपो और विनय पुस्तक सदन में लार्डगंज पुलिस एनसीआरटी के अधिकारियों के साथ पहुंची। जांच करने पर पाया गया कि स्कूलों की नकली किताबें जिस पर एनसीईआरटी के ना ही मापदंड थे और ना ही कोई कागज थे। जांच के बाद सेंट्रल बुक डिपो के संचालक तनिष्क चौधरी और विनय बुक डिपो के संचालक मनोज गुप्ता के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया गया है।