नगर निगम द्वारा झोन 21 में कार्रवाई
इंदौर: आयुक्त शिवम वर्मा के निर्देशानुसार शहर में आवारा पशु पालन एवं पशु हेतु बनाए गए अवैध बड़े को तोड़ने की कार्रवाई के क्रम में झोन 21 में 3 स्थानों पर रिमूवल कार्रवाई की गई.झोन 21 झोनल अधिकारी एवं भवन अधिकारी राहुल रघुवंशी ने बताया कि 67 बी वैशाली नगर गोपुर चौराहे के पास रितेश यादव द्वारा अवैध बाड़े का निर्माण किया गया था जिसकी आज रिमूवल कार्रवाई की गई.
इसके साथ ही रेती मंडी चौराहा पानी की टंकी के पास तथा कुंदन नगर के पास अहिर खेड़ी में विनोद पाल, सोनू पाल एवं अन्य द्वारा अवैध रूप से पशुपालन हेतु बनाए गए बाड़े पर रिमूवल कार्रवाई की गई. कार्रवाई के दौरान उपायुक्त लता अग्रवाल, भवन अधिकारी राहुल रघुवंशी, भवन निरीक्षक आशीष पुंरदरे, रिमूवल सहायक बबलू कल्याणे एवं अन्य उपस्थित थे.