भिंड के दो क्रिकेटरों ने बनाई अंडर-23 टीम में जगह

भिंड: जिले के दो होनहार युवा क्रिकेटरों ने अपने शानदार प्रदर्शन की बदौलत मध्य प्रदेश की अंडर-23 टीम में जगह बनाई है। यह दोनों खिलाड़ी रायपुर में 17 दिसंबर से शुरू हो रहे लीग मैचों में हिस्सा लेने के लिए आज शुक्रवार को इंदौर से रवाना हुए। इनके चयन से भिंड जिले में क्रिकेट प्रेमियों के बीच उत्साह की लहर दौड़ गई है।

भिंड के युवा क्रिकेटर विष्णु भारद्वाज ने कूच बिहार ट्रॉफी 2023-24 में दमदार प्रदर्शन करते हुए 7 मैचों में 38 विकेट अपने नाम किए। इस उपलब्धि ने उन्हें पूरे देश में सबसे अधिक विकेट लेने वाला गेंदबाज बना दिया। उनकी इस सफलता के बाद उन्हें जनवरी 2024 में इंग्लैंड दौरे के लिए भारतीय क्रिकेट टीम के नेट बॉलर के रूप में चुना गया है। उन्होंने नेशनल क्रिकेट अकादमी और मध्य प्रदेश प्रीमियर लीग में भी शानदार प्रदर्शन किया, जहां उन्होंने अपनी गेंदबाजी से सभी को प्रभावित किया।
रामवीर गुर्जर सीके नायडू ट्रॉफी में छाए
भिंड के एक और युवा गेंदबाज रामवीर गुर्जर ने सीके नायडू ट्रॉफी 2023-24 में 18 विकेट लेकर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया। उनके प्रदर्शन के दम पर उन्हें अंडर-23 स्टेट ए ट्रॉफी में मध्य प्रदेश टीम के लिए चुना गया है। इसके अलावा, रामवीर एमआरएफ पेस फाउंडेशन के स्थायी प्रशिक्षु भी हैं। भिंड के इन दोनों युवा क्रिकेटरों ने अपने प्रदर्शन और मेहनत से जिले और प्रदेश का नाम रोशन किया है।

Next Post

जिस रोज संकल्प पूर्ण नहीं होता, निराहार रहती हैं मां पूर्णमति

Fri Dec 13 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email जैन साधुओं को अपने घर आहार कराने के लिए भक्त प्रतिदिन “पड़गाहन” कर लगा रहे दर्जनों चौके, माताजी संकल्प के अनुरूप जा रहीं एक भक्त के घर ग्वालियर: हाथों में कलश-श्रीफल लिए और श्रद्धानवत होकर “वन्दामि माताजी” […]

You May Like