अच्छा काम करने वालों की संख्या कम पर ताकत बड़ी: मंत्री पटेल

 स्वच्छता को बताया स्वास्थ्य एवं स्वावलंबन की गारंटी
सरपंचों से संवाद, सफाई कर्मियों का सम्मान, दिलाई स्वच्छता की शपथ दिलाई

जबलपुर: अच्छा काम करने वालों की संख्या भले ही कम हो, लेकिन उनकी ताकत बड़ी होती है। स्वच्छता अभियान को आंदोलन का रूप देने का आग्रह करते हुये कहा है कि इसके लिये हर एक को अपने भीतर के सामथ्र्य को पहचानना होगा, स्वाबलंबी बनना होगा एवं कर्तव्य बोध और फल की चिंता किये बिना समाज के प्रति अपने उत्तरदायित्व को समझकर अपने क्षेत्र को स्वच्छता के शीर्ष पर लाने के निरंतर प्रयास करने होंगे। यह बातें  प्रदेश के पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल ने शनिवार को स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत मानस भवन में जिले के सरपंचों के साथ स्वच्छता संवाद के कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहीं।

पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री ने स्वच्छता को स्वास्थ्य और स्वालंबन की गारंटी बताया। यदि हम उन कार्यों को करने लगे जिन्हें करना हम कष्टकारक मानते हैं, अपने उत्तरदायित्वों और जरूरतों को पूरा करने में सक्षम महसूस करने लगे तो यह स्वालंबन है। उन्होंने कहा कि स्वच्छता महान कार्य है जो जीवन को संबल देता है और सफलता पाने का विश्वास भी जगाता है। श्री पटेल ने स्वच्छता कर्मियों के सम्मान करने के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के आव्हान का जिक्र करते हुये कहा कि इसकी जरूरत क्यों पड़ी इसपर सभी को विचार करना होगा।  स्वच्छता पर संवाद के इस कार्यक्रम में मौजूद सभी सरपंचों को स्वच्छता की शपथ दिलाई गई। इस अवसर पर मंत्री प्रहलाद पटेल ने स्वच्छता कर्मियों का सम्मान किया और उन्हें सेफ्टी किट प्रदान की। जिला पंचायत द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम का शुभारंभ राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया गया
क्रांति जन भागीदारी से ही आयेगी: सांसद
सांसद आशीष दुबे ने कहा कि सौभाग्य की बात है कि देश आज विश्व की पांचवी बड़ी अर्थ व्यवस्था बन गया है। उन्होंने कहा कि भारत को समृध्दशाली, वैभव शाली बनाना है तो प्रत्येक नागरिक को अपनी भूमिका निभानी होगी। नेताओं के भाषण से प्रेरणा तो मिल सकती है, लेकिन क्रांति जन भागीदारी से ही आयेगी। उन्होंने कहा कि वर्ष 2047 में विकसित भारत बनाने का सपना पूरा करने में स्वच्छता की सबसे बड़ी भूमिका हो सकती है। आज धीरे-धीरे वातावरण बदल रहा है, स्वच्छता के प्रति लोगों में जागरूकता बढ़ रही है।
 जो देश स्वच्छ रहेंगे वही समृद्ध भी बनेंगे: इंदु
विधायक सुशील कुमार तिवारी इंदु ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के स्वच्छता ही सेवा के संकल्प को महत्वपूर्ण बताया।  विधायक ने कहा कि जो देश स्वच्छ रहेंगे वही समृद्ध भी बनेंगे। इस दौरान विधायक नीरज सिंह, डॉ अभिलाष पांडे, अशोक रोहाणी एवं संतोष वरकडे, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती आशा मुकेश गोंटिया, जिले की सभी जनपद पंचायतों के अध्यक्ष, जिला एवं जनपद पंचायत सदस्य तथा ग्राम पंचायतों के सचिव एवं रोजगार सहायक भी मौजूद थे।

Next Post

पूर्व विधायक सुमित्रा को एमपीए एमएलए कोर्ट ने जारी किया नोटिस

Sun Sep 22 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email बुरहानपुर: नेपानगर की पूर्व विधायक सुमित्रा कास्डेकर को एमपीए एमएलए कोर्ट इंदौर से 20 सितंबर को एक नोटिस जारी हुआ है जिसमें उन्हें 27 सितंबर को सुबह 10 बजे पेश होकर साक्ष्यों के साथ अपना पक्ष रखने […]

You May Like