जोधपुर, (वार्ता) इंडिया कैपिटल्स ने टोयम हैदराबाद पर एक रन की रोमांचक जीत के साथ अपने लीजेंड्स लीग क्रिकेट सीजन 3 अभियान की शुरुआत की।
बरकतुल्लाह खान स्टेडियम में इंडिया कैपिटल ने पहले खेलते हुये पांच विकेट पर 185 रन बनाये जिसके जवाब में टोयम हैदराबाद सात विकेट पर 184 रन ही बना सका।
इंडिया कैपिटल के लिये बेन डंक ने 60 रन का योगदान दिया जबकि बाद में अनुशासित गेंदबाजी के साथ अपने स्कोर का बचाव भी किया। डंक को उनके उत्कृष्ट योगदान के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया। कैपिटल्स का अगला मुकाबला 25 सितंबर को उसी स्थान पर साउदर्न सुपरस्टार्स से होगा।
इंडिया कैपिटल्स के कप्तान के रूप में अपने पदार्पण मैच में इयान बेल ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। सलामी बल्लेबाज ड्वेन स्मिथ दूसरे ओवर में ही आउट हो गये जबकि विकेटकीपर-बल्लेबाज नमन ओझा ने आठवें ओवर में स्टंप आउट होने से पहले 27 गेंदों पर 26 रन की तेज पारी खेली।उस समय तक, कैपिटल्स का स्कोर 2 विकेट पर 47 रन था। बाद में बेन डंक ने 35 गेंदों में चार चौकों और तीन छक्कों की मदद से 60 रनों की शानदार पारी खेली और कैपिटल्स को पांच विकेट के नुकसान पर 185 के सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया।
जीत के लिए 186 रनों का पीछा करते हुए, टोयम हैदराबाद ने अच्छी शुरुआत की, सलामी बल्लेबाज चैडविक वाल्टन (18) और जॉर्ज वर्कर ने 41 रनों का योगदान दिया। वाल्टन पांचवें ओवर में आउट हो गये। दूसरे छोर पर जॉर्ज वर्कर शांत दिखे और उन्होंने 43 गेंदों में 4 चौकों और 3 छक्कों की मदद से 52 रनों की मजबूत पारी खेली। गुरकीरत सिंह मान ने 20 में से आक्रामक 28 रन का योगदान दिया, लेकिन टोयम हैदराबाद के कप्तान सुरेश रैना छह गेंदों में सिर्फ चार रन बनाकर आउट हो गए।
17वें ओवर में जॉर्ज वर्कर का आउट होना टोयम हैदराबाद के लक्ष्य का पीछा करने में एक महत्वपूर्ण मोड़ साबित हुआ। पीटर ट्रेगो के देर से उछाल के बावजूद, जिन्होंने 18 गेंदों पर 38 रन बनाए, हैदराबाद लक्ष्य से पीछे रह गया और केवल 184/7 ही बना सका। यह काफी हद तक जिम्बाब्वे के गेंदबाज एमपोफू के शानदार अंतिम ओवर के कारण था। इंडिया कैपिटल्स के गेंदबाजों ने दबाव में बेहतरीन प्रदर्शन किया, राहुल शर्मा ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 4 ओवर में सिर्फ 21 रन देकर 2 विकेट लिए। धवल कुलकर्णी ने भी अपने पूरे ओवरों में 41 रन देकर 2 विकेट लेकर बहुमूल्य योगदान दिया।