महिला को गोली उसके पति ने ही मारी, पति फरार
झाबुआ। जिला अस्पताल में गंभीर हालत में एक महिला को लाया गया, जिसे पैर में गोली लगी थी। चिकित्सकों ने महिला का ऑपरेशन कर गोली बाहर निकाल दी अब महिला खतरे से बाहर बताई जाती है। यह मामला जिले के राणापुर के ग्राम नाचनखेड़ा का है। जहां रहने वाली महिला ममता ने बताया की उसका पति उससे आए दिन विवाद करता है, 6 साल पहले उसने लालू डामोर के साथ विवाह किया था। उसके तीन बच्चे हैं, उसके पति ने कुछ दिन पहले उसकी बहन से शादी कर ली और उसको छोड़ दिया, 19 सिंतबर की रात पति-पत्नी के बीच विवाद हुआ और पति लालू ने महिला को पैेर में तीन गोली मार दी। जिसे राणापुर में इलाज के बाद झाबुआ जिला अस्पताल लाया गया जहां उसका इलाज जारी है। पीडि़त महिला का कहना है की आए दिन उसका पति उससे विवाद करता है, इसके पहले भी 15 अगस्त को उसने उसके और परिवार के साथ विवाद किया था, विवाद में उसके भाई और भाभी को चोट आई थी, घटना में ममता की भाभी का पैर टूट गया था, जिसकी शिकायत झाबुआ कोतवाली पर की थी, इसके बाद भी उसका पति आए दिन विवाद करते हुए उसे जान से मारने की धमकी देता है, जिसकी शिकायत भी उसने पुलिस थाने से लेकर एसपी ऑफिस तक की। 9 सितंबर को महिला ने एसपी ऑफिस में कार्रवाई के लिए आवेदन दिया था लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। 19 सितंबर को उसकी पति ने उसे अवैध हथियार से गोली मार दी। महिला आरोपी पति पर सख्त कार्रवाई चाहती है।
आरोपी पुलिस गिरफ्त से बाहर
झाबुआ पुलिस महिला सुरक्षा और महिला अपराधों को लेकर कितनी गंभीर है इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि 19 सितंबर की घटना होने के बाद भी आरोपी अब तक पुलिस गिरफ्त से बाहर है। इधर घटना के मामले में एएसपी पीएल कुर्वे द्वारा बताया गया कि मामले में अपराध पंजीबद्ध किया है, आरोपी फरार है, जांच के बाद जल्द कार्रवाई होगी।
21 झाबुआ-1-घायल महिला ममता