उत्तरी इराक में हवाई हमले में आईएस के तीन आतंकवादी ढेर

बगदाद, (वार्ता) इराकी युद्धक विमानों ने शुक्रवार सुबह उत्तरी इराक में हवाई हमला किया, जिसमें किरकुक और सलादीन प्रांतों के बीच एक पहाड़ी इलाके में इस्लामिक स्टेट (आईएस) के तीन आतंकवादी मारे गये।

इराकी संयुक्त अभियान कमांड से संबद्ध मीडिया आउटलेट सिक्योरिटी मीडिया सेल (एसएमसी) ने एक बयान में कहा कि खुफिया रिपोर्टों के आधार पर स्थानीय समयानुसार सुबह 5:00 बजे (0200 जीएमटी) आतंकवादियों को निशाना बनाकर हवाई हमले किए गए।

एसएमसी ने बाद में एक बयान में कहा कि सुरक्षा बलों ने तीन आईएस आतंकवादियों के शव बरामद किए और बमबारी वाली जगह से हथियार, गोला-बारूद और विस्फोटक बरामद किए। वहां से नष्ट किए गए हथियार और संचार उपकरण भी पाए गए।

एक सैन्य सूत्र ने नाम उजागर नहीं करने की शर्त पर सिन्हुआ से कहा कि मारे गए आतंकवादियों में से एक आईएस का वरिष्ठ सदस्य है जिसकी इराकी सुरक्षा बलों को तलाश थी।

उल्लेखनीय है कि 2017 में आईएस की हार के बाद से इराक में समग्र सुरक्षा स्थिति में सुधार हुआ है, समूह के अवशेष शहरी क्षेत्रों, रेगिस्तानों और बीहड़ इलाकों में काम करना जारी रखे हुए हैं और सुरक्षा बलों तथा नागरिकों पर छिटपुट गुरिल्ला हमले करते रहते हैं।

Next Post

ढाका में भारतीय उच्चायोग ने 125 छात्रों सहित 245 भारतीयों को भारत पहुंचने में मदद की

Sat Jul 20 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email नयी दिल्ली, (वार्ता) हिंसा प्रभावित बंगलादेश से 125 छात्रों सहित लगभग 245 भारतीय नागरिक भारत पहुंचे। सुत्रों ने शुक्रवार को कहा कि ढाका में भारतीय उच्चायोग ने उनकी भारत वापसी की सुविधा प्रदान की। बंगलादेश में आरक्षण […]

You May Like