बेन स्टोक्स ने आगामी टी-20 विश्वकप से नाम लिया वापस

लंदन (वार्ता) इंग्लैंड के बेहतरीन ऑलराउंडर बेन स्टोक्स ने आगामी टी-20 विश्व कप में नहीं खेलने का फैसला किया है।

स्टोक्स ने आगामी टी-20 विश्वकप से अपना नाम वापस लेते हुए इसकी सूचना इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) को भी देते हुए कहा कि टीम के चयन के लिए उनके नाम पर विचार ना किया जाए।

पिछले टी-20 विश्व कप में जब इंग्लैंड चैंपियन बनी थी उस समय विजयी रन स्टोक्स के ही बल्ले से आए थे।
पिछले साल एकदिवसीय विश्व कप के लिए स्टोक्स ने एकदिवसीय क्रिकेट से अपना संन्यास भी वापस लिया था।
हालांकि भारत के खिलाफ टेस्ट श्रृंखला में वह कुल चार ओवर की गेंदबाजी ही कर पाए थे।

उल्लेखनीय है कि स्टोक्स ने पिछले टी-20 विश्वकप के बाद से केवल दो ही टी20 मैच खेले हैं और यह दोनों ही मैच उन्होंने पिछले सत्र चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेले थे।
स्टोक्स ने इस वर्ष आईपीएल से भी अपना नाम वापस ले लिया था।

ईसीबी ने स्टोक्स के हवाले से एक बयान जारी किया है, जिसमें स्टोक्स ने कहा है, “मैं हर प्रारूप में ख़ुद को ऑलराउंडर के तौर पर तैयार करने के लिए कड़ी मेहनत कर रहा हूं।
आईपीएल और टी-20 विश्व कप से बाहर होना इस लक्ष्य को प्राप्त करने में मेरी मदद करेगा।

Next Post

बोनी कपूर बनायेंगे सलमान खान की सुपरहिट फिल्म वांटेड का सीक्वल

Wed Apr 3 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email मुंबई, (वार्ता) बॉलीवुड के जानेमाने फिल्मकार बोनी कपूर अपनी सुपरहिट फिल्म वांटेड का सीक्वल बना सकते हैं। बोनी कपूर ने वर्ष 2009 में सलमान खान को लेकर फिल्म वांटेड बनायी थी। प्रभुदेवा के निर्देशन में बनी फिल्म […]

You May Like