दाताहरी वाटिका में सात दिवसीय भागवत कथा 25 से शुरू होगी

*कथा का वाचन कानपुर के प्रख्यात आचार्य राजेंद्र द्विवेदी करेगें*

 

कुक्षी।नगर के मध्य स्थित दाताहरी वाटिका में सात दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा 25 सितंबर बुधवार से शुरू होने जा रही है । कथा का वाचन कानपुर के प्रख्यात आचार्य पंडित राजेंद्र द्विवेदी करेगें.नगर में हो रहे बड़े धार्मिक आयोजन की तैयारियों को लेकर दाताहरी वाटिका समिति सदस्य सक्रियता के साथ जुटे हुये है।उक्त जानकारी देते हुए समिति से जुड़े आयोजन के मुख्य यजमान वरिष्ठ समाजसेवी कृष्णकांत गुप्ता ने बताया की कथा 25 सितंबर से शुरू होकर प्रतिदिन रात्री 8 से 11 बजे तक आयोजित होगी। कथा का समापन 1 अक्टूबर मंगलवार को होगा।आयोजन समिति सदस्यों ने कथा में अधिक से अधिक संख्या में नगर की धर्म प्रेमी जनों के शामिल होकर कथा श्रवण कर धर्म लाभ लेने का आग्रह किया है।कथा के दौरान श्रीमद् भागवत, गीता रामायण,हिंदू धर्म के प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी।

Next Post

योगा करने छत पर गए होस्टल के छात्र ने पांचवीं मंजिल से लगाई छलांग... मौत

Sat Sep 21 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email सुसाइड नोट भी मिला, पार्टनर को बोल रहा था-गणपतिजी चले गए, मुझे भी जाना होगा   इंदौर। आज सुबह योगा करने छत पर गया एक छात्र होस्टल की पांचवीं मंजिल से संदेहास्पद तरीके से कूद गया। उसकी […]

You May Like