गुमी बच्ची को पुलिस ने ढूंढ निकाला

जबलपुर: हजरत इमाम हुसैन आली मुकाम की शहादत के महापर्व का बुधवार को समापन हुआ। इस दौरान कर्बला में ताजिये सवारियोंं का आखरी सफर हुआ जिसे देखने लोगों का हुजूम लगा। इसी दौरान कर्बला तालाब के पास से एक बच्ची गुम गई।

परिजनों ने पहले तो अपने  स्तर पर उसकी खोजबीन की लेकिन उसका कोई सुराग लगी तो परिवार समीप ही ड्यूटी पर तैनात थाना प्रभारी प्रवीण धुर्वे के पास पहुंचा और मामले से अवगत कराया, जिसके बाद टीआई ने तुरंत ही मामले को गंभीरता पूर्वक लेते हुए टीम को बच्ची को ढूंढने में लगा दिया और एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद बच्ची को ढूंढ लिया गया। जिसके बाद परिवार ने राहत की सांस ली।

Next Post

पार्वती विद्यापीठ में विद्यार्थियों ने किया वृक्षारोपण

Thu Jul 18 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email ग्वालियर: शांतिनाथ मार्ग गेंडा वाली सडक़ जीवाजीगंज पर स्थित उत्कृष्ट विद्यालय पार्वती विद्यापीठ में विद्यार्थियों ने वृक्षारोपण किया।उल्लेखनीय है कि विधिवत शैक्षणिक सत्र के शुभारंभ के साथ अपनी प्रथम गतिविधि के रूप में विद्यार्थियों ने संस्था के […]

You May Like