जबलपुर: हजरत इमाम हुसैन आली मुकाम की शहादत के महापर्व का बुधवार को समापन हुआ। इस दौरान कर्बला में ताजिये सवारियोंं का आखरी सफर हुआ जिसे देखने लोगों का हुजूम लगा। इसी दौरान कर्बला तालाब के पास से एक बच्ची गुम गई।
परिजनों ने पहले तो अपने स्तर पर उसकी खोजबीन की लेकिन उसका कोई सुराग लगी तो परिवार समीप ही ड्यूटी पर तैनात थाना प्रभारी प्रवीण धुर्वे के पास पहुंचा और मामले से अवगत कराया, जिसके बाद टीआई ने तुरंत ही मामले को गंभीरता पूर्वक लेते हुए टीम को बच्ची को ढूंढने में लगा दिया और एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद बच्ची को ढूंढ लिया गया। जिसके बाद परिवार ने राहत की सांस ली।