शिवपुरी, 19 सितंबर (वार्ता) मध्यप्रदेश के शिवपुरी जिले में आज एक युवक का शव पेड़ पर फांसी से लटका मिला है।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि बामोर कला थाना क्षेत्र के ग्राम खिस लोनी में गोलू यादव (19) का शव पेड़ पर फांसी से लटका मिला है। पुलिस ने युवक के शव को उतार कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है तथा सभी संभावनाओं को ध्यान में रखते हुए जांच की जा रही है।