फ्रांस में आराधनालय के निकट आतंकवादी हमले का संदिग्ध हिरासत में

पेरिस 25 अगस्त (वार्ता) दक्षिणी फ्रांस में हेरॉल्ट विभाग में आराधनालय के निकट आतंकवादी हमले के संदिग्ध को हिरासत में लिया गया है।

गृह मंत्री गेराल्ड डर्मैनिन ने यह जानकारी दी है।

श्री डमैंनिन ने एक्स पर कहा, ‘आराधनालय में आपराधिक आगजनी के संदिग्ध अपराधी को हिरासत में लिया गया

है।’ उन्होंने सफल हिरासत के लिए कानून प्रवर्तन को धन्यवाद भी दिया।

बीएफएमटीवी के अनुसार संदिग्ध को नीम्स शहर में निष्प्रभावी कर दिया गया, उसे कई गोलियां लगीं लेकिन उसे डॉक्टरों को सौंप दिया गया। उसकी जान को कोई खतरा नहीं है।

हेरॉल्ट विभाग में एक आराधनालय के सामने शनिवार की सुबह विस्फोट हुआ। जिसके बाद दो कारों में आग लग गई जिनमें से एक में गैस सिलेंडर था। विस्फोट में एक पुलिसकर्मी घायल हो गया।

राष्ट्रीय आतंकवाद निरोधक अभियोक्ता कार्यालय (पीएनएटी) ने जांच शुरू कर दी है और कहा है कि विस्फोट के समय सभास्थल के अंदर पांच लोग मौजूद थे और उन्हें कोई चोट नहीं आई है।

Next Post

मोहम्मडन स्पोर्टिंग क्लब आईएसएल में शामिल

Sun Aug 25 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email कोलकाता, (वार्ता) कोलकाता के मोहम्मडन स्पोर्टिंग क्लब को भारत के शीर्ष स्तरीय फुटबॉल टूर्नामेंट इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) के 11वें सीजन 2024-25 में शामिल किया गया है। आईएसएल के एक बयान में पुष्टि की गई है कि […]

You May Like