अस्पताल से मूर्ति चोरी करने वाली महिला गिरफ्तार

60 हजार रुपये कीमत की चांदी की मूर्ति बरामद
पुलिस ने वारदात में उपयोग हुई कार भी जब्त की
भोपाल: मिसरोद स्थित एक निजी अस्पताल कैंपस में बने श्रीराम मंदिर से चांदी की लक्ष्मीजी की मूर्ति चोरी करने वाली एक महिला को गिरफ्तार किया है. आरोपी के पास से जब्त हुई मूर्ति की कीमत करीब 60 हजार रुपए बताई गई है. इसके साथ ही वारदात में उपयोग की गई कार भी पुलिस ने जब्त कर ली है. प्रारंभिक पूछताछ में पता चला कि महिला ने शौक पूरा करने के लिए उक्त मूर्ति चोरी की थी.

यह घटना अस्पताल में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई थी, जिसके आधार पर पुलिस आरोपी तक पहुंच पाई. पुलिस के मुताबिक इस मामले की रिपोर्ट राजेश कुमार सिंह ने दर्ज कराई थी. राजेश कुमार श्रीराम कालोनी के पास होशंगााद रोड स्थित सागर मल्टी स्पेशियलटी हास्पिटल में जनरल मैनेजर हैं. उन्होंने पुलिस को बताया कि अस्पताल कैंपस में भगवान श्रीराम का एक मंदिर बना हुआ है, जहां बिजेंद्र शर्मा पुजारी हैं. बीती 9 जनवरी की शाम करीब पौने छह बजे वह पूजा करने पहुंचे तो पता चला कि मंदिर के अंदर रखी लक्ष्मीजी की चांदी की मूर्ति गायब है. इसकी जानकारी पुजारी ने मैनेजर राजेश कुमार को दी.

सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई महिला मैनेजर ने जब अस्पताल में लगे सीसीटीवी कैमरों को फुटेज चैक किए तो शाम पांच बजकर बीस मिनट पर एक महिला अपने हाथों में दो बाक्स लेकर मंदिर के अंदर जाते हुए दिखी. करीब तीन मिनट बाद वही महिला मुंह पर कपड़ा बांधकर दोनों बाक्स लेकर मंदिर से बाहर जाती हुई दिखाई दी. पुलिस ने इस शिकायत के आधार पर अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ केस दर्ज किया था. सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई महिला का हुलिया और तकनीकी संसाधनों का सूक्ष्मता से अवलोकन के बाद पुलिस ने रूटमैप तैयार किया. उसके बाद मोनिका चेलानी नामक महिला से पूछताछ की तो उसने मूर्ति चोरी करना स्वीकार कर लिया. उसके बाद पुलिस ने आरोपी मोनिका चेलानी (42) निवासी अग्रवाल नगर, थाना बागसेवनिया को गिरफ्तार कर लिया. उसके कब्जे से चोरी की गई मूर्ति और वारदात में प्रयुक्त कार जब्त कर ली गई है.

Next Post

युवक के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का केस

Mon Jan 13 , 2025
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email महिला ने फांसी लगाकर की थी खुदकुशी पैसों को लेकर युवक से चल रहा था विवाद भोपाल: निशातपुरा पुलिस ने फांसी लगाकर खुदकुशी करने वाली एक महिला के मामले में एक युवक के खिलाफ आत्महत्या के लिए […]

You May Like

मनोरंजन