बीजिंग, 18 सितंबर (वार्ता) चीन ने ताइवान को हथियार बेचने के कारण नौ अमेरिकी कंपनियों पर प्रतिबंध लगाने का फैसला किया है।
चीन विदेश मंत्रालय ने बुधवार को यह जानकारी दी।
अमेरिकी रक्षा सुरक्षा सहयोग एजेंसी (डीएससीए) ने मंगलवार को कहा कि विदेश विभाग ने ताइपे आर्थिक और सांस्कृतिक प्रतिनिधि कार्यालय (टीईसीआरओ) को 22.80 करोड़ डॉलर मूल्य की संभावित विदेशी सैन्य बिक्री को मंजूरी दे दी है।
मंत्रालय ने एक बयान में कहा, “चीन ने सिएरा नेवादा कॉर्पोरेशन, स्टिक रूडर एंटरप्राइजेज एलएलसी, क्यूबिक कॉर्पोरेशन, एस3 एयरोडिफेंस, टीसीओएम, टेक्सटऑरे, प्लेनेट मैनेजमेंट ग्रुप, एसीटी1 फेडरल, एक्सोवेरा सहित नौ अमेरिकी कंपनियों के खिलाफ जवाबी कार्रवाई करने का फैसला किया है।”