जबलपुर: पनागर परियट में भगवान श्री गणेश जी के विसर्जन के दौरान चाकूबाजी हो गई। जिसमेें एक युवक घायल हो गया जिसे तत्काल उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया। वहीं वारदात से अफरा-तफरी एवं भगदड़ की स्थिति निर्मित हो गई। वहीं वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपित फरार हो गए। बताया जाता है कि पूरा विवाद पटाखों पर कार चढ़ाने पर उपजा था जिसके बाद चाकूबाजी हो गई।
पनागर थाना प्रभारी अजय बहादुर ने बताया कि गणेश विसर्जन के दौरान जवार अहिरवार ने कार पटाखों पर चढ़ा दीथी जिसके बाद विवाद हुआ। विसर्जन में शामिल कृष्णा यादव ने विरोध किया तो जवार अहिरवार, अपने भाई धर्मेन्द्र अहिवार के साथ चाकू लेकर आया और चाकू से गोद दिया। हमले में कृष्णा को चोटें आ गई। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत अपराध दर्ज कर लिया है।