छोडऩे के लिए मांगी पचास हजार की फिरौती
भोपाल, 17 सितंबर. बागसेवनिया इलाके में कार में सवार चार बदमाशों ने एक युवक का अपहरण कर लिया और रास्ते में उसके साथ मारपीट की. इतना ही नहीं आरोपियों ने उसे छोडऩे के लिए पचास हजार रुपये की फिरौती भी मांगी. सूचना मिलते ही पुलिस ने दबाव बनाना तो आरोपी उसे जिला न्यायालय के पास छोड़कर भाग निकले. घटना का कारण करीब एक महीने पहले हुआ विवाद बताया जा रहा है. पुलिस के मुताबिक दर्शन सिंह राजपूत (19) मूलत: बाबई होशंगाबाद का रहने वाला है. वह यहां सेज यूनिवर्सिटी के होस्टल में रहता है और फार्मेंसी की पढ़ाई कर रहा है. सोमवार को दर्शन सिंह अपने दोस्त हरिओम राजपूत के साथ उसके दोस्त हर्ष पटेल से मिलने के लिए स्क्वायर क्यूब होटल गया था. शाम करीब सवा पांच बजे दोनों हरिओम की बाइक पर सवार होकर वापस लौट रहे थे. बागसेवनिया स्थित कृष्णा आर्केड चौराहे पर पर पहुंचे, तभी मारुति स्विफ्ट कार में सवार चार लड़कों ने उनकी बाइक के साथ कार अड़ा दी. उसके बाद कार से उतरे बाबू बंगाली, अजय घोड़के, राजा खान और रोहित ने कट्टा तथा तलवार दिखाते हुए हरिओम राजपूत को दो-तीन तमाचे मारे और जबरन कार में बिठाकर मिसरोद की तरफ भाग निकले. दर्शन ने दोस्त को दी जानकारी घटना के बाद दर्शन सिंह ने अपने दोस्त सुधांशु को घटना की जानकारी दी. सुधांशु ने इसकी जानकारी हरिओम के बहनोई हिमांशु राजपूत को दी. करीब एक घंटे बाद हिमांशु राजपूत के पास हरिओम का फोन आया. हरिओम ने उसे बताया कि यह लोग उसे छोडऩे के लिए 50 हजार रुपये की मांग कर रहे थे. रुपये नहीं मिलने पर उसे जान से मारने की धमकी दे रहे हैं. इस बीच बागसेवनिया पुलिस को भी सूचना मिल गई. पुलिस ने दर्शन की रिपोर्ट पर आरोपियों की तलाश शुरू की तो बदमाश हरिओम को जिला न्यायालय के पास छोड़कर भाग निकले. एक महीने पहले हुआ था विवाद दर्शन ने पुलिस को बताया कि हरिओम उसका दोस्त है. हरिओम के जीजा हिमांशु राजपूत की बुआ के बेटे के करीब एक महीने पहले बाबू बंगाली और उसके साथियों का विवाद हुआ था. पुलिस जब आरोपियों को तलाश रही थी तो हरिओं ने मारपीट करने वाले लड़कों के नाम पुलिस को बताए थे. इसी के चलते आरोपियों ने हरिओम का अपहरण कर उसके साथ मारपीट की है. पुलिस का कहना है कि आरोपी कटारा हिल्स इलाके के रहने वाले हैं. उन्हें जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा.