भोपाल, 17 सितंबर. कोहेफिजा इलाके में शराब के लिए रुपये नहीं देने पर एक बदमाश ने युवक के साथ जमकर मारपीट कर दी. पुलिस के मुताबिक दौलत जाटव (30) पुराने थाने के पास गांधी नगर में रहता है और मजदूरी करता है. शाम करीब पांच बजे वह लालघाटी स्थित कलारी के पास से लालघाटी चौराहे की तरफ जा रहा था, तभी रास्ते में पुराना परिचित बाबू मिल गया. बाबू ने शराब पीने के लिए दौलत से एक हजार रुपए मांगे. दौलत ने रुपये देने से इंकार किया तो उसने जमकर मारपीट कर दी. जाते समय आरोपी ने धमकाया कि रिपोर्ट करने पर वह जान से मार देगा. पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है.
You May Like
-
4 months ago
घर के आंगन में मिला 21 नाग सांपो का डेरा
-
2 months ago
पुलिस ने तिरंगा रैली निकाली