केनाल पुल के समीप हादसा
जबलपुर: बरेला हाईवे के केनाल पुल के आगे डायवर्सन मार्ग के पास छोटा हाथी ने मोटर सायकिल में टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार तीन लोग घायल हो गए जिन्हें तत्काल उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया। वहीं छोटा हाथी चालक घटना को अंजाम देने के बाद मौके से फरार हो गया।
बरेला पुलिस के मुताबिक गुड्डू खान 38 वर्ष निवासी पेंटीनाका पेट्रोल पम्प के पीछे केण्ट ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि अंसारी फर्नीचर अमखेरा में सुपर वाईजर का काम करता है। छोटा हाथी क्रमांक एमपी 20 जीबी 0771 के चालक ने राकेश द्वि़वेदी की मोटर सायकल में पीछे से तेज गति लापरवाही से चलाते हुये टक्कर मार दी जिससे राकेश द्वि़वेदी समेत तीनों को हाथ पैर में चोटें आ गयीं।