छोटा हाथी ने कुचला, तीन गंभीर

केनाल पुल के समीप हादसा
जबलपुर: बरेला हाईवे के केनाल पुल के आगे डायवर्सन मार्ग के पास छोटा हाथी ने मोटर सायकिल में टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार तीन लोग घायल हो गए जिन्हें तत्काल उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया। वहीं छोटा हाथी चालक घटना को अंजाम देने के बाद मौके से फरार हो गया।

बरेला पुलिस के मुताबिक गुड्डू खान 38 वर्ष निवासी पेंटीनाका पेट्रोल पम्प के पीछे केण्ट ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि अंसारी फर्नीचर अमखेरा में सुपर वाईजर का काम करता है। छोटा हाथी क्रमांक एमपी 20 जीबी 0771 के चालक ने  राकेश द्वि़वेदी की मोटर सायकल में पीछे से तेज गति लापरवाही से चलाते हुये टक्कर मार दी जिससे  राकेश द्वि़वेदी  समेत तीनों को हाथ पैर में चोटें आ गयीं।

Next Post

लापरवाही बरतने वाले पाँच पटवारी निलंबित

Wed Aug 21 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email राजस्व महाअभियान: नक्शा अद्यतन करने के काम में लापरवाही  जबलपुर: राजस्व महाअभियान 2.0 के अंतर्गत नक्शा अद्यतन करने के कार्य में लापरवाही बरतने वाले पाँच पटवारियों को कलेक्टर दीपक सक्सेना के निर्देश पर निलंबित कर दिया गया […]

You May Like