भोपाल। केंद्रीय सहकारिता मंत्री अमित शाह आज दोपहर एक बजे भोपाल आएंगे। जहां उन्हें राज्य स्तरीय सहकारी सम्मेलन में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करना है। यह कार्यक्रम रवीन्द्र सभागम में है। इसके पूर्व राजधानी आने पर उनका दोपहर का भोजन सीएम आवास में होगा जिसमें मुख्यमंत्री और उनकी मंत्रिपरिषद भी शरीक होगी। रविंद्र सभागम के कार्यक्रम में सांसद वी.डी. शर्मा, सहकारिता मंत्री विश्वास कैलाश सारंग, पशुपालन राज्यमंत्री लखन पटेल भी मौजूद रहेंगे।
कार्यक्रम में सहकार से समृद्धि के विजन अंतर्गत श्वेत क्रांति 2.0 और मध्यप्रदेश डेयरी विकास परियोजना पर लघु फिल्म का प्रदर्शन होगा। कार्यक्रम में राष्ट्रीय डेयरी विकास बोर्ड एवं मध्यप्रदेश डेयरी फेडरेशन के मध्य अनुबंध का निष्पादन भी किया जायेगा। मध्यप्रदेश में सहकारिता तथा पैक्स के व्यवसाय की दिशा में किये गये प्रयासों की लघु फिल्म का प्रदर्शन भी किया जायेगा। कार्यक्रम में चिन्हित पैक्स के व्यवसाय वृद्धि के लिये स्वीकृत ऋण पत्र भी दिये जायेंगे।