जन कल्याण शिविरों का जायजा लेने पहुंचे ननि आयुक्त
सिंगरौली : राज्य शासन के आदेश पर नगर निगम सिंगरौली के वार्डां में मुख्यमंत्री जन कल्याण शिविर आयोजन किया जा रहा है।शिविर का आयोजन नगर निगम के सभी वार्डों में बारी-बारी से किया जा रहा है। शिविर में आम जन न सिर्फ शासन की कल्याणकारी योजनाओं से लाभान्वित हो रहे हैं। इसी क्रम में आज नगर निगम के वार्ड क्रमांक 13 में जन कल्याण शिविर आयोजित कर पात्र हितग्राहियों को चिन्हित करने के पश्चात उन्हे शासन की जन कल्याणकारी योजनाओं के लाभ से लाभान्वित कराया गया।
वार्ड 13 में आयोजित शिविर का ननि आयुक्त श्री डीके शर्मा के द्वारा जायजा लिया गया एवं शिविरि के उपस्थित हितग्राहियों से चर्चा कर उनकी समस्याओं के बारे में जानकारी ली गई तथा शिविर में उपस्थित अधिकारियों को निर्देश दिये गये कि शिविर के दौरान हर एक हितग्राही को चिन्हित कर पात्रता अनुसार उन्हे शासन की योजनाओं के लाभ से लाभान्वित करायें। इस दौरान निगमायुक्त ने कहा कि मुख्यमंत्री जनकल्याण अभियान के अंतर्गत नगर निगम सीमा क्षेत्र के वार्ड में लगने वाले शिविरों की मॉनीटरिंग की जा रही है।
उन्होंने कहा कि शिविर में ही हितग्राहियों की समस्याओं का तत्काल निराकरण कराया जा रहा है। साथ ही निगमायुक्त के द्वारा वार्ड के हितग्राहियों से आग्रह किया गया कि आप सब आगे आकर शिविर के माध्यम से शासन की जन कल्याणकारी योजनाओ का लाभ उठाएं। इस दौरान वार्ड पार्षद लालसा यादव, नगर निगम के डिप्टी कमिश्नर आरपी बैस सहित शिविर में संलग्न अधिकारी-कर्मचारी तथा वार्डवासी मौजूद रहे।