जबलपुर: अधारताल थाना अंतर्गत कृषि विश्विद्यालय के समीप नाले में एक अधिवक्ता की लाश पड़ी मिली। मृतक की मौत किन परिस्थितियों में हुई इसका फिलहाल पता नहीं चल सका। पुलिस के मुताबिक बड़े साई मंदिर जय प्रकाश नगर निवासी 35 वर्षीय अधिवक्ता शैलेश खम्परिया की लाश विवि के समीप नाले में मिली।
पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि पीएम रिपोर्ट आने के बाद पता चल सकेगा कि मौत किन परिस्थितियों में हुई जिसके बाद आगे की कार्यवाही होगी।