जिला चिकित्सालय मुरार में प्रधानमंत्री जन औषधि केन्द्र शुरू

*राज्यपाल पटेल व मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने वर्चुअल और सांसद कुशवाह ने फीता काटकर किया जन औषधि केन्द्र का शुभारंभ*

ग्वालियर/ स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा के पहले दिन ग्वालियर जिले को भी “प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि केन्द्र” की सौगात मिली है। जिला चिकित्सालय मुरार में 17 सितम्बर से यह जन औषधि केन्द्र शुरू हो गया है। राज्यपाल मंगुभाई पटेल एवं मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने ग्वालियर के भारतीय जन औषधि केन्द्र का वर्चुअल शुभारंभ किया। यहाँ जिला चिकित्सालय मुरार में सांसद भारत सिंह कुशवाह ने फीता काटकर जन औषधि केन्द्र ग्वालियर वासियों को समर्पित किया। इस केन्द्र का संचालन जिला रेडक्रॉस सोसायटी के सहयोग से होगा।

“स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा-2024” एवं प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि केन्द्र के शुभारंभ के उपलक्ष्य में जिला चिकित्सालय मुरार में आयोजित हुए कार्यक्रम में सफाई मित्रों को सांसद कुशवाह सहित अन्य अतिथियों द्वारा प्रशस्ति पत्र सौंपकर सम्मानित किया गया। जिला चिकित्सालय में विशेष शिविर लगाकर सफाई मित्रों का स्वास्थ्य परीक्षण भी किया गया। प्रधानमंत्री मोदी के जन्मदिवस के उपलक्ष्य में जिला चिकित्सालय के सामान्य वार्डों में इलाजरत मरीजों को सांसद कुशवाह ने फल वितरित किए। इस अवसर पर सांसद कुशवाह के नेतृत्व में जनप्रतिनिधिगणों एवं कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान सहित अन्य अधिकारियों ने जिला चिकित्सालय परिसर में झाड़ू लगाकर साफ-सफाई की और सभी को स्वच्छता पखवाड़े के दौरान अपने घर, गली-मोहल्ले एवं सार्वजनिक स्थल पर साफ-सफाई करने का संदेश दिया। सांसद कुशवाह एवं अन्य जनप्रतिनिधिगणों ने जिला चिकित्सालय के पार्क में “एक पेड़ माँ के नाम” के तहत विभिन्न प्रजातियों के पौधे भी रोपे। इस अवसर पर आयोजित हुए कार्यक्रम में सभी प्रतिभागियों ने सामूहिक रूप से स्वच्छता की शपथ ली।

जिला चिकित्सालय में आयोजित हुए कार्यक्रम में पूर्व विधायक मुन्नालाल गोयल, कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान, रेडक्रॉस सोसायटी की ग्वालियर शाखा के सचिव नवल किशोर शुक्ला, रेडक्रॉस सोसायटी के पदाधिकारी सर्वजीत सिंह ज्ञानी, अपर कलेक्टर श्रीमती अंजू अरुण कुमार, रामेश्वर भदौरिया व श्रीमती नीरू सिंह ज्ञानी सहित अन्य जनप्रितिनिधिगण एवं संयुक्त संचालक स्वास्थ्य सेवाएँ डॉ. नीलम सक्सेना, मुख्य चिकित्सा व स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. सचिन श्रीवास्तव व सिविल सर्जन डॉ. आर के शर्मा सहित अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद थे। कार्यक्रम का संचालन डॉ. पुरोहित ने किया।

Next Post

मोदी ने रखी है एक नए सशक्त और समृद्ध भारत की नींव: मोहन

Tue Sep 17 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email भोपाल, 17 सितंबर (वार्ता) मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 74वें जन्म-दिवस पर शुभकामनाएं देते हुए उनके स्वस्थ और दीर्घायु जीवन की कामना की है। डॉ यादव ने आज यहां मुख्यमंत्री निवास […]

You May Like

मनोरंजन