वाशिंगटन, 02 अप्रैल (वार्ता) अमेरिका ने 5जी प्रौद्योगिकी को लेकर चीन के साथ बढ़ते तनाव के बीच नोबेल शांति पुरस्कार विजेता कोस्टा रिका के पूर्व राष्ट्रपति ऑस्कर एरियास का वीजा रद्द कर दिया है जो एक अप्रैल, 2025 से प्रभावी हो गया।
यह जानकारी मीडिया रिपोर्टों से बुधवार को प्राप्त हुई।
‘न्यूयॉर्क टाइम्स’की रिपोर्ट के अनुसार, श्री एरियास को मंगलवार सुबह एक ईमेल प्राप्त हुआ जिसमें उन्हें आव्रजन एवं राष्ट्रीयता अधिनियम की धारा 221(i) का हवाला देते हुए उनके वीज़ा रद्द किये जाने की सूचना प्रदान की गई। यह धारा विदेश मंत्री और वाणिज्य दूतावास के अधिकारियों को वीजा रद्द करने का अधिकार देती है।यह कदम अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रम्प की नीतियों के मुखर आलोचक रहे व्यक्तियों के वीज़ा रद्द करने की श्रृंखला के बाद उठाया गया है।
श्री एरियास ने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, “मुझे नहीं पता कि मेरा वीज़ा क्यों रद्द किया गया। मुझे नहीं पता कि मेरा वीज़ा रद्द करना किसी तरह की सज़ा है या नहीं, क्योंकि मैं वही बोलता हूं जो मैं सोचता हूं।”
फरवरी में श्री एरियास ने फेसबुक पर श्री ट्रम्प की नीतियों की आलोचना करते हुए कहा था कि वह एक रोमन सम्राट की तरह व्यवहार कर रहे हैं, जो बाकी दुनिया को बता रहे हैं कि क्या करना है।
उल्लेखनीय है कि श्री एरियास को मध्य अमेरिका में गृह युद्ध समाप्त करने की योजना में मध्यस्थता करने के लिए वर्ष 1987 में नोबेल शांति पुरस्कार प्राप्त हुआ था।श्री एरियास ने अपने अंतिम कार्यकाल के दौरान अमेरिका के साथ मुक्त व्यापार समझौते को बढ़ावा दिया तथा वर्ष 2007 में चीन के साथ राजनयिक संबंध भी स्थापित किये।
