शिया मिलिशिया समूह ने जॉर्डन घाटी में इजरायली ठिकाने पर ड्रोन हमले की जिम्मेदारी ली

बगदाद 17 सितंबर (वार्ता) इराक के आतंकवादी संगठन शिया मिलिशिया समूह ने सोमवार सुबह जॉर्डन घाटी में एक इजरायली ठिकाने पर ड्रोन हमले की जिम्मेदारी ली।

समूह ने एक बयान में कहा कि यह हमला ”गाजा पट्टी के लोगों के साथ एकजुटता में” किया गया था और’ ”दुश्मन के गढ़ों” को निशाना बनाना जारी रखने का संकल्प लिया।

जॉर्डन नदी के किनारे वाली जॉर्डन घाटी इजरायल और वेस्ट बैंक के साथ जॉर्डन की पश्चिमी सीमा बनाती है। यह वेस्ट बैंक की एकमात्र सीमा है जो सीधे इजरायल से नहीं मिलती है। इजरायल की सुरक्षा के लिए इसके रणनीतिक महत्व के कारण घाटी में इजरायली सैन्य बलों द्वारा भारी गश्त की जाती है।

उल्लेखनीय है कि सात अक्टूबर 2023 को इजरायल-फिलिस्तीनी संघर्ष की शुरुआत के बाद से इराक में इस्लामिक प्रतिरोध ने गाजा में फिलिस्तीनियों के समर्थन में इस क्षेत्र में इजरायली और अमेरिकी लक्ष्यों पर कई हमले किए हैं।

Next Post

ऑस्ट्रेलिया में क्वांटास एयरलाइन के विमान ने आपातकालीन लैंडिंग की

Tue Sep 17 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email सिडनी 17 सितंबर (वार्ता) उत्तर-पूर्व ऑस्ट्रेलिया में क्वांटास एयरलाइन के एक विमान ने केबिन प्रेशर की समस्या के कारण मंगलवार को आपातकालीन लैंडिंग की। क्वींसलैंड राज्य के टाउन्सविले से ब्रिसबेन जा रही उड़ान क्यूएफ1871 को आज सुबह […]

You May Like