यादव रीवा में स्वच्छता ही सेवा अभियान में होंगे शामिल

भोपाल, 16 सितंबर (वार्ता) मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव कल रीवा जिले की चाकघाट कृषि उपज मण्डी परिसर में स्वच्छता ही सेवा अभियान का शुभारंभ करेंगे।

डॉ यादव स्वच्छता कर्मियों के नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का शुभारंभ कर स्वच्छता के लिए श्रेष्ठ कार्य करने वालों को सम्मानित भी करेंगे। साथ ही सभी को स्वच्छता की शपथ भी दिलाएंगे।

मुख्यमंत्री समारोह में 33.68 करोड़ की लागत के निर्माण कार्यों का भूमिपूजन और लोकार्पण करेंगे। इसमें केन्द्रीय जेल रीवा में 12 बैरक लागत 12 करोड़ एक लाख 50 हजार रुपए, उप जेल त्योंथर में बैरक निर्माण 93 लाख 80 हजार रुपए तथा नगर परिषद चाकघाट में दो करोड़ 18 लाख रुपए की लागत से सड़क एवं नाली निर्माण का शिलान्यास करेंगे।मुख्यमंत्री चाकघाट नगर परिषद में ही तीन करोड़ 24 लाख रुपए की लागत से अमृत-2 योजना से बन रही नलजल योजना तथा टमस नदी के किनारे 7 लाख रुपए की लागत से नाला निर्माण कार्य का शिलान्यास भी करेंगे।

डॉ यादव मप्र सड़क विकास प्राधिकरण की 5 सड़कों का लोकार्पण करेंगे। इनमें देवगांव से पुरवा 3.48 करोड़, रीवा-सेमरिया रोड से बम्हौरी 43 लाख, रीवा-सिरमौर रोड से गरगन टोला 52 लाख, रीवा-मनकहरी रोड से हरिहरपुर 29 लाख एवं दुआरी मोड़ से सच्चा नगर होते हुए रेलवे स्टेशन तक 88 लाख रुपए का लोकार्पण करेंगे। मुख्यमंत्री लोक निर्माण विभाग सेतु द्वारा चौखण्डी कुठिला मार्ग में निर्मित एक करोड़ 79 लाख की लागत के पुल तथा बेदगवां से डोढिया मार्ग में निर्मित दो करोड़ 73 लाख की लागत के पुल का लोकार्पण करेंगे। समारोह में पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग की चार करोड़ 42 लाख रुपए की लागत से निर्मित 13 गौशालाओं का भी लोकार्पण होगा।

 

 

Next Post

रिलायंस कप सीनियर पुरुष अंतर-जिला फुटबॉल टूर्नामेंट के 42वें संस्करण हुआ शुभारंभ

Mon Sep 16 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email अहमदाबाद: 16 सितंबर (वार्ता) गुजरात राज्य फुटबॉल संघ (जीएसएफए) ने रिलायंस कप सीनियर पुरुष अंतर-जिला फुटबॉल टूर्नामेंट के 42वें संस्करण का शुभारंभ किया। इस अवसर पर जीएसएफए के अध्यक्ष और आरआईएल के निदेशक परिमल नाथवानी ने टूर्नामेंट […]

You May Like

मनोरंजन