राज्यसभा में शून्यकाल में विपक्ष का बहिर्गमन

नयी दिल्ली 17 मार्च (वार्ता) कांग्रेस समेत विपक्ष दलों के सदस्यों ने साेमवार को राज्यसभा में शून्यकाल के दौरान नारेबाजी की और सदन से बहिर्गमन किया।

सभापति जगदीप धनखड़ ने सुबह सदन कार्यवाही शुरु करते हुए सूचित किया कि उन्हें नियम 267 के अंतर्गत सदस्यों के नाेटिस मिले हैं। इससे पहले उन्होंने भारतीय जनता पार्टी के जग्गेश को जन्मदिन की शुभकामनायें दी और आवश्यक दस्तावेज सदन के पटल पर रखवायें।

इसके बाद उप सभापति हरिवंश ने सदन को बताया कि पूर्व में दी गयी व्यवस्थाओं के अनुसार सभी नोटिसों को अस्वीकार किया जा रहा है। इस पर कांग्रेस, आम आदमी पार्टी, वाम दल और अन्य विपक्षी दलों के सदस्यों ने जोर जोर से बाेलना और नारेबाजी शुरु कर दी। इस बीच श्री हरिवंश ने “ सभापति के अनुमति से उठाये गये मामले” के अंतर्गत सदस्यों के नाम पुकारने आरंभ कर दिये। उन्होंने निर्देशित सदस्यों के वक्तत्व के अलावा कुछ रिकार्ड में नहीं लेने के निर्देश दिये। इसके उपरांत विपक्ष दलों के सदन से बाहर चले गये।

विपक्षी दलों के सदस्यों ने दिल्ली में कानूून व्यवस्था की स्थिति तथा अन्य मुद्दों पर नोटिस दिये थे। ये नोटिस आम आदमी पार्टी के संजय सिंह, तृणमूल कांग्रेस के सुखेंदू शेखर राय और सुष्मिता सेन, कांग्रेस के प्रमोद तिवारी और द्रमुक के पी विल्सन आदि ने दिये थे।

Next Post

मालिक की जीप पंजाब में गिरवी रखने वाला ड्राइवर

Mon Mar 17 , 2025
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email गिरफ्तार, दो साथी भी धराए इंदौर:पुलिस ने करीब 6 महीने पहले मालिक की जीप लेकर फरार हुए ड्राइवर को उसके दो साथियों सहित गिरफ्तार किया है. आरोपियों ने जीप और एक अन्य कार को पंजाब के अमृतसर […]

You May Like

मनोरंजन