खण्डवा: निमाड़ ताइक्वांडो क्लब द्वारा ताइक्वांडो कलर बेल्ट का आयोजन ऑफिशियल क्लब शिवरिया टाउनशिप में किया गया। जिसमें क्लब के 10 छात्र छात्राओं ने भाग लिया। व्हाइट से येलो बेल्ट का प्रमोशन में सीर्थी श्रीवास्तव,अनाया वरकड़़े,अयान धुर्वे,दर्श चौधरी,अनिका भारती,प्रेक्षित शर्मा,अमाया यादव,नीति मूलेवा,अनन्या मर्सकोले,समर्थ दांगी ने येलो बेल्ट प्राप्त किया।
इस अवसर पर अतिथि के रूप मे ऑफिसर क्लब के सचिव यूएस वर्मा द्वारा सभी बच्चों को बेल्ट प्रदान किया गया। बेल्ट प्रमोशन प्रशिक्षक मुगीस खान एवं फैजान खान द्वारा किया गया। इस अवसर पर सौरभ श्रीवास्तव,होवेन्द्र वरकड़़े सर एवं सभी अभिभावकों ने सभी छात्राओं को बधाइयां दी।