केरला ब्लास्टर्स के खिलाफ अभियान की शुरुआत करेगी पंजाब एफसी

कोच्चि, 14 सितंबर (वार्ता) पंजाब एफसी (पीएफसी) अपना 2024-25 इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) सीजन में रविवार को थिरुवोनम में केरला ब्लास्टर्स के खिलाफ मैच से अपने अभियान की शुरूआत करेगी।

जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में शाम साढ़े सात बजे खेला जायेगा। दोनों टीमें इस सीजन की शुरुआत में डूरंड कप के ग्रुप स्टेज में मिली थीं और कोलकाता में खेले गए एक रोमांचक मुकाबले में 1-1 की बराबरी पर रहीं, जिसमें लुका मैजसेन और मोहम्मद आयमन ने गोल किए थे। केरला ब्लास्टर्स भी नए मुख्य कोच मिकेल स्टारे के नेतृत्व में होंगी और अपने उत्साही फैंस के सामने लीग सीजन की शानदार शुरुआत करने की उम्मीद करेंगी।

अपने पहले आईएसएल मैच से पहले, पीएफसी के मुख्य कोच पानागियोटिस डिलमपेरिस ने कहा, “हमारे पिछले साल के डेब्यू सीजन से कई चीजें बदल गई हैं। हमारे पास नया कोचिंग स्टाफ है, नए विदेशी और भारतीय खिलाड़ी हैं, और यही सबसे बड़ा अंतर है। इस सीजन में हम पिछले साल के प्रदर्शन से बेहतर करने की कोशिश करेंगे और प्लेऑफ़ के लिए क्वालीफाई करेंगे।”

लुका मैजसेन एकमात्र विदेशी खिलाड़ी हैं जिन्हें पिछले सीजन से बरकरार रखा गया है, और उनके साथ इवान नोवोसलेक, मुशागा बाकेंगा, एज़ेक्विल विदाल, अस्मिर सुल्जिक और फिलिप मर्ज़ल्जाक जैसे नए विदेशी खिलाड़ी टीम में शामिल हुए हैं। भारतीय अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी विनीत राय सबसे प्रमुख भारतीय साइनिंग हैं और मिडफ़ील्ड में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे।

डिलमपेरिस ने कहा, “यह सीजन की शुरुआत है और कल का मैच डूरंड कप में केरला ब्लास्टर्स के खिलाफ खेले गए मुकाबले से बहुत अलग होगा। हमारे पास एक बहुत अच्छा और लंबा प्री-सीजन था और खिलाड़ियों ने अच्छी ट्रेनिंग की है। हमें सीजन की अच्छी शुरुआत करनी है और मुझे उम्मीद है कि कल का मैच शानदार होगा और हम तीन अंक लेकर लौटेंगे।”

पीएफसी के मिडफील्डर निखिल प्रभु ने प्री-मैच प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, “हमने इस सीजन की शुरुआत डूरंड कप के साथ बहुत अच्छी की है। हम इस सीजन में कड़ी मेहनत कर रहे हैं और हमारे पास इस सीजन के लिए एक अलग योजना है, जिसमें हम अधिक समय तक गेंद को अपने पास रखेंगे और मैच में बढ़त बनाएंगे। हमने इस खेलने के तरीके के अनुकूल होने के लिए अच्छी ट्रेनिंग की है और हम धीरे-धीरे अपने लक्ष्यों को हासिल करेंगे।”

केरला ब्लास्टर्स की कप्तानी उनके करिश्माई कप्तान एड्रियन लूना करेंगे, उनके साथ क्वाम पेपरा, नूह सादाउई और जीसस जिमेनेज होंगे, जो उन्हें एक आक्रामक टीम बनाते हैं। उन्हें युवा और प्रतिभाशाली मिडफ़ील्डर जैसे विभिन मोहनन, दानिश फारूक, फ्रेडी लल्लवमवमा और मोहम्मद अज़हर का समर्थन मिलेगा।

Next Post

जूनियर हॉकी में हरियाणा,कर्नाटक,पंजाब ने जीते मैच

Sat Sep 14 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email जालंधर, 14 सितंबर (वार्ता) 14वीं हॉकी इंडिया जूनियर पुरुष नेशनल चैंपियनशिप 2024 के छठे दिन हॉकी हरियाणा, हॉकी कर्नाटक और हॉकी पंजाब ने अपने-अपने मैचों में जीत हासिल की जबकि हॉकी आंध्र प्रदेश और दिल्ली हॉकी का […]

You May Like