दूसरे टेस्ट में न्यूजीलैंड जीत से छह विकेट दूर

क्राइस्टचर्च, 10 मार्च (वार्ता) मैट हेनरी और बेन सीयर्स की शानदार गेंदबाजी के दम पर न्यूजीलैंड ने दूसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन ऑस्ट्रेलिया के 77 रन पर चार विकेट गिरा कर मुकाबले पर अपनी पकड़ बना ली है।

इससे पहले न्यूजीलैंड ने दूसरी पारी में रचिन रविंद्र 82 रन, टॉम लेथम 73 रन, केन विलियमसन 51 रनों की अर्धशतकीय पारियों और स्कॉट कुग्गेलिन की 44 रनों की बदौलत 372 रन का स्कोर खड़ा कर ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 279 रन का लक्ष्य दिया।

ऑस्ट्रेलिया की ओर से पैट कमिंस ने चार विकेट लिये। नेथन लायन को तीन विकेट मिले। मिचेल स्टार्क, जॉश हेजलवुड और कैमरुप ग्रीन ने एक-एक बल्लेबाज को आउट किया।

ऑस्ट्रेलिया ने आज दिन का खेल समाप्त होने तक चार विकेट पर 77 रन बना लिये है और जीत उससे 202 रन दूर है। वहीं न्यूजीलैंड को जीत के लिए मात्र छह विकेट चटकाने है।

न्यूजीलैंड की ओर से मैट हेनरी और बेन सीयर्स ने दो-दो विकेट लिये।

इससे पहले ऑस्ट्रेलिया टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया। कप्तान पैट कमिंस के फैसले कसे सही साबित हुआ। जोश हेजलवुड और मिचेल स्टार्क की शानदार गेंदबाजी के दम पर दूसरे टेस्ट मैच के पहले दिन न्यूजीलैंड को 162 रन पर समेट दिया। सुबह के सत्र में बल्लेबाजी करने उतरी न्यूजीलैंड की शुरुआत खराब रही और उसने 84 रन अपने पांच विकेट गंवा दिये। हेजलवुड ने सलामी बल्लेबाज टॉम लेथम 38 रन, विल यंग 14 रन बनाये और उन्होंने मिचेल स्टार्क ने आउट किया। केन विलियम्स 17 रन, राचिन रवींद्रन चार रन और डेरिल मिशेल चार रन को पवेलियन भेज दिया। टॉम ब्लंडेल 22 रन, ग्लेन फिलिप्स दो रन, मैट हेनरी 29 रन, कप्तान टिम साउदी 26 रन बनाकर आउट हुये। न्यूजीलैंड की पूरी टीम 45.2 ओवर में 162 रन पर सिमट गई।

ऑस्ट्रेलिया जोश हेजलवुड को पांच विकेट मिले। मिचेल स्टार्क ने तीन विकेट लिये। पेट कमिंस और कैमरुन ग्रीन ने एक-एक बल्लेबाज को आउट किया।

इसके बाद बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत भी खराब रही और उसने 32 के स्कोर पर अपने दो विकेट गंवा दिये। स्टीवन स्मिथ 11 रन, उस्मान ख्वाजा 16 रन बनाकर आउट हुये। इसके बाद ट्रेविस हेड 21 रन, कैमरुन ग्रीन 25 बनाकर पवेलियन लौट गये। मार्नस लाबुशेन ने 90रनों की पारी खेली। नेथन लायन 20 रन, एलेक्स कैरी 14 रन, मिचेल स्टार्क 28 रन और कप्तान पैट कमिंस 23 रन बनाकर आउट हुये। ऑस्ट्रेलिया पहली पारी में 256 रन ही बना सकी। हालांकि उसे पहली पारी के आधार पर 94 रनों की बढ़त मिल गई।

न्यूजीलैंड की ओर से मैट हेनरी ने सात विकेट लिये। टिम साउदी, बेन सीयर्स और ग्लेन फिलिप्स ने एक-एक बल्लेबाज को आउट किया।

Next Post

लेबनान से इजराइल पर दागे गए 35 रॉकेट: आईडीएफ

Sun Mar 10 , 2024
यरूशलेम, 10 मार्च (वार्ता) इजरायल के उत्तरी क्षेत्र में हिजबुल्लाह लड़ाकों ने रविवार सुबह लगभग 35 रॉकेट दागे। इज़रायल रक्षा बल (आईडीएफ) ने एक बयान में कहा कि रॉकेट ऊपरी गलील में मेरोन क्षेत्र की ओर दागे गए। सात रॉकेटों को इजरायल की वायु रक्षा प्रणालियों ने रोक लिया। हालांकि […]

You May Like