जिले में पिछले 36 घंटों में झमाझम बारिश – उफनाये नदी-नाले
नवभारत न्यूज
रीवा, 18 सितम्बर, जिले में पिछले 36 घंटो में लगभग सभी स्थानों में तेज बारिश हुई. जिले में 18 सितम्बर को 62.4 मिलीमीटर औसत वर्षा दर्ज की गई. इस दिन तहसील हुजूर में 54 मिलीमीटर, रायपुर कर्चुलियान में 70 मिलीमीटर, गुढ़ में 66 मिलीमीटर, सिरमौर में 60 मिलीमीटर, त्योंथर में 40 मिलीमीटर, सेमरिया में 60 मिलीमीटर, मनगवां में 83 मिलीमीटर तथा जवा में 66 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई. लगातार तथा तेज बारिश के कारण सभी नदी-नालों के जल स्तर में तेजी से वृद्धि हुई. अधिक पानी की आवक के कारण बकिया बांध, बीहर बैराज, अदवा बांध तथा बाणसागर बांध के गेट खोले गए. इससे निचले इलाकों में नदियों के जल स्तर में तेजी से वृद्धि हुई. जिले में बारिश का दौर थमने के बाद अब नदी-नालों के जल स्तर में कमी आ रही है. जिले में एक जून से अब तक कुल 586.1 मिलीमीटर औसत वर्षा दर्ज की गई है. इस संबंध में अधीक्षक भू अभिलेख लालन सिंह ने बताया कि इस अवधि में तहसील हुजूर में 632.8 मिलीमीटर, रायपुर कर्चुलियान में 433 मिलीमीटर, गुढ़ में 991 मिलीमीटर, सिरमौर में 591 मिलीमीटर, त्योंथर में 297.5 मिलीमीटर, सेमरिया में 467.2 मिलीमीटर, मनगवां में 855 मिलीमीटर तथा तहसील जवा में 441 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई है. जिले में गत वर्ष इसी अवधि में 633.5 मिलीमीटर औसत वर्षा दर्ज की गई थी. जिले की औसत वार्षिक वर्षा 1044.6 मिलीमीटर है.