मिनी ट्रक रोककर लूटपाट करने वाले गिरोह का पर्दाफाश, 3 बदमाश गिरफ्तार, 3 फरार

खरगोन: करीब 10 दिन पहले झिरन्या थानाक्षेत्र में रात के समय आयशर वाहन सवार चालक, परिचालक से नकदी सहित मोबाइल के अलावा वाहन में परिवहन हो रहे भैंस व पाडे की लूट करने वाले गिरोह का पुलिस ने पर्दाफाश किया है। इस मामले में पुलिस ने 3 बदमाशों को गिरफ्तार कर इनके कब्जे से वारदात में इस्तेमाल कि गई बाईक सहित लूटे गए 26 सौ रुपए, 3 मोबाइल और 12 लाख रुपए कीमत के मवेशी बरामद किए है। लूट में शामिल 3 अन्य आरोपी फिलहाल फरार है।

पुलिस से मिली जानकारी अनुसार 03 सितंबर 2024 को चौकी हेलापड़ावा पर पवन निवासी भीलवाडा राजस्थान ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह आयसर क्रमांक सीजे 08 एक्यू 9443 में 8 दुधारू भैस, 1 पाडा, 1 पाडी व 5 भैस के बच्चे किमती 12 लाख रूपये भरकर कर्नाटक ले जा रहे थे। इसी दौरान ग्राम पलोना वन नर्सरी के घाट पास 6 से 7 लोगो ने आयसर पर पत्थर फेंककर वाहन रोका। पवन और हेल्पर के साथ मारपीट कर 16 हजार रुपए, 3 मोबाईल एवं आयसर सहित परिवहन हो रही भैस व भैस के बच्चे लुट कर ले गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरु की। पुलिस टीम ने घटनास्थल का निरीक्षण किया व टीमे बनाकर सर्चिंग शुरु की इस दौरान लूटी हुई आयसर वाहन व उसमें भरी हुई भैस व भैस के बच्चों को रात भर चलाए गए सर्चिंग अभियान के दौरान जप्त किया गया था। आरोपियों की तलाश में सक्रिय मुखबिर की सूचना पर अर्जुन उर्फ गुमान पिता मांजरिया माले, जालु पिता रेलसिंग माले, भुरू पिता रेलसिंग माले तीनों निवासी बसाली को पुलिस टीम ने घेराबंदी कर पकड़ा। इनके कब्जे से लूटे गए 2600 रुपये व घटना में प्रयुक्त 02 मोटर साइकल, 3 मोबाईल जप्त किए। पुलिस टीम ने गिरफ्तार तीनों आरोपियों से घटना में शामिल अन्य फरार आरोपियों की जानकारी प्राप्त की है, जिनकी गिरफ़्तारी के लिए भी प्रयास किए जा रहे है।
इधर स्पीकर एम्प्लीफायर चुराने वाले 5 नाबालिग गिरफ्तार
खलटांका चौकी क्षेत्र के निमरानी बायपास पर संचालित हो रही दुकान से गुरुवार- शुक्रवार की दरमियानी रात चोरी हुए स्पीकर, एम्पलीफायर और विद्युत सिरीज पुलिस ने चंद घंटों में ही बरामद कर चोरों को गिरफ्तार किया है। यह चोरी 5 नाबालिगों ने की थी, जिनके खिलाफ पुलिस ने प्रकरण दर्ज किया है।पुलिस से मिली जानकारी अनुसार अफसार निवासी खडकवानी ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि निमरानी बायपास स्थित दुकान से स्पीकर, एम्प्लीफायर, लाईट सीरीज कोई अज्ञात व्यक्ति चोरी कर ले गए है। प्राप्त विवेचना के दौरान पुलिस टीम ने दुकान आसपास लगे सीसीटीव्ही फुटेज खंगाले, जिसमें संदेहियो को चिन्हित किया गया। परिणामस्वरूप चोरी का समान बेचने की फिराक में औरंगपुरा फाटा ग्राम सत्राटी के पास घूम रहे 5 नाबालिगों को हिरासत में लिया। पूछताछ करने पर उन्होंने उक्त चोरी को कारीत करना स्वीकार किया व इनकी निशानदेही पर चुराए गए समान को बनारस ढाबे के आगे पुलिया के पास झाडिय़ो से बरामद किया गया। घटना में प्रयुक्त 02 मोटरसाइकल सहित चोरी गया करीब 90 हजार रुपए का माल बरामद किया गया है।

Next Post

लगातार तीन वर्ष से आईटीआई सेगांव में शत प्रतिशत प्रवेश पूर्ण करने पर प्राचार्य की हुई सराहना

Sat Sep 14 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email खरगोन: तकनीकी शिक्षा, कौशल विकास एवं रोजगार विभाग के सचिव श्री रघुराव राजेन्द्रन (आई.ए. एस.) ने आईटीआई सेगांव द्वारा शत प्रतिशत प्रवेश पूर्ण करने पर वहां के प्राचार्य श्री सुनील क्षेत्रे की सराहना की है। उल्लेखनीय है […]

You May Like