भोपाल। प्रवर्तन निदेशालय (ई.डी) द्वारा राजीव गांधी प्रौद्योगिकी विवि के पूर्व कुलगुरु, रजिस्टार, वित्त नियंत्रक सहित अन्य दोषियों की संपत्तियों को कुर्क किया गया है. इस पर अभाविप के प्रांत मंत्री केतन चतुर्वेदी ने कहा कि उच्च जांच एजेंसी ईडी द्वारा की गई यह कार्यवाही निश्चित ही भ्रष्टाचार के विरुद्ध एक बड़ी जीत है। उन्होंने कहा कि अभाविप ने पहले दिन से ही इस आर्थिक भ्रष्टाचार को उजागर करने एवं दोषियों पर कार्यवाही को लेकर चरणबद्ध आंदोलन किया है। भ्रष्टाचार के खिलाफ अभाविप की लड़ाई दोषियों को संपूर्ण सजा मिलने तक जारी रहेगी।
कुल 10.77 करोड़ की चल अचल संपत्ति को कुर्क
बता दें कि आरजीपीवी में हुए आर्थिक भ्रष्टाचार में अभाविप द्वारा लगाए गए आरोपों को उच्च जांच ऐजेंसी ने सही पाया। ईडी ने सोमवार को पूर्व कुलगुरु, रजिस्टार, वित्त नियंत्रक सहित अन्य दोषियों की कुल 10.77 करोड़ की चल अचल संपत्ति को कुर्क किया। विश्वविद्यालय में हुए आर्थिक भ्रष्टाचार के पैसों की एफ.डी. करने के नाम पर निजी खातों में करोड़ों रुपए निवर्तमान कुलगुरु सुनील गुप्ता कुलसचिव आर एस राजपूत और विश्वविद्यालय के वित्त नियंत्रक के संरक्षण में जमा किया गया था। अभाविप ने इस आर्थिक भ्रष्टाचार को लेकर चरणबद्ध आंदोलन किया था. जिसके बाद तात्कालिक कार्यवाही स्वरूप आर्थिक अनियमितताओं की विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज हुआ था। अभाविप ने इस विषय की गंभीरता को देखते हुए सरकार से उच्च स्तरीय जांच की मांग की थी।