रामनिवास रावत ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में नहीं बताया कि विधायक पद से इस्तीफा कब देंगे

ग्वालियर: लोकसभा चुनावों के बीच गत 30 अप्रैल को कांग्रेस पार्टी छोड़ भाजपा में शामिल हुए कद्दावर नेता और श्योपुर जिले के विजयपुर विधायक रामनिवास रावत कल एक साक्षात्कार में संदेहास्पद बातें करके चर्चा में आ गए थे। उन्होंने यहां तक कह दिया था कि वे दोस्ती यारी में भाजपा के मंच पर गए थे। उन्होंने विधायक पद से इस्तीफा दिए जाने की बात से भी इंकार कर दिया था। यह बात आग की तरह से फैली तो रामनिवास रावत आज भाजपा के मंच पर आयोजित प्रेस वार्ता के द्वारा सफाई देने सामने आए। उन्होंने अपने इंटरव्यू में कही तमाम बातों पर सफाई तो दी लेकिन यह नहीं बताया कि विधायक पद से इस्तीफा कब देंगे

जब उनसे इस बारे में जोर देकर पूछा गया तो वे भड़क गए और बोले कि इस्तीफा देने के लिए किसी से पूछकर मुहूर्त थोड़ी निकलवाऊंगा । जब दूंगा तो पता लग जाएगा।
भाजपा दफ्तर पहुंचकर विधायक रामनिवास रावत ने एक प्रेस वार्ता ली. इस दौरान कहा, ”मैं जो किया सबके सामने है. मैंने खुद मुख्यमंत्री मोहन यादव सहित बड़े नेताओं को बुलाकर बीजेपी जॉइन की है. मेरे विधानसभा से इस्तीफे की लोगों को चिंता नहीं करनी चाहिए. मैंने जब पार्टी जॉइन की सबको पता लगा और जब इस्तीफा दूंगा तो सबकी जानकारी में आ जाएगा. किसी से पूछकर मुहूर्त थोड़ी ही निकलवाऊंगा.”
6 बार के विधायक रामनिवास रावत पिछले दिनों 30 अप्रैल को एक जनसभा में सीएम डॉ मोहन यादव, प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा और डॉ नरोत्तम मिश्रा की मौजूदगी में बीजेपी की सदस्यता ले चुके हैं. लेकिन दलबदल कानून के तहत अब उन्हें विधानसभा से इस्तीफा देना है. ऐसे में आए दिन मीडिया से लेकर राजनीतिक गलियारों में चर्चा है कि वे कब इस्तीफा देंगे और कुछ खबरों में कहा जा रहा है कि उन्होंने बीजेपी की सदस्यता नहीं ली. इसी चर्चा को शांत करने रावत मीडिया के सामने आए और उन्होंने सभी बातों पर खुलकर जवाब दिया.
रामनिवास रावत ने प्रेस वार्ता में भी दोहराया, ”मैंने भाजपा की सदस्यता ग्रहण कर ली है और यहां भाजपा कार्यालय पर बैठा हूं. इससे बड़ी और क्या बात हो सकती है. रावत ने कहा कि विजयपुर में मैंने ही कार्यक्रम आयोजित किया और सबके सामने भाजपा की सदस्यता ली

Next Post

सांबा में पाकिस्तानी ड्रोन पर बीएसएफ जवानों ने की फायरिंग

Sat May 11 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email श्रीनगर, 11 मई (वार्ता) सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के सतर्क जवानों ने जम्मू-कश्मीर के सांबा जिले में अंतरराष्ट्रीय सीमा के करीब मंडरा रहे पाकिस्तानी ड्रोन पर गोलीबारी की। आधिकारिक सूत्रों ने शनिवार को बताया कि बीएसएफ के […]

You May Like