नयी दिल्ली, 10 सितंबर (वार्ता) कांग्रेस ने कहा है कि पार्टी नेता राहुल गांधी ने अमेरिका में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को लेकर जो बात कही है वह सत्य है और इस सच को देखकर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) में हड़कंप मचा हुआ है।
कांग्रेस महासचिव के सी वेणुगोपाल ने यहां जारी एक बयान में कहा, “भाजपा का तंत्र इससे घबराया हुआ और परेशान है क्योंकि श्री गांधी ने बिल्कुल सच बोला है। ‘मोदी बुलबुला’ सच में फूट गया है। डर की उनकी राजनीति विफल हो गई है और कोई भी उन्हें या उनके चीयरलीडर्स के बैंड को गंभीरता से नहीं लेता है।”
उन्होंने कहा, “राहुल गांधी ने बार-बार भाजपा-आरएसएस की नफरत और विभाजन की खतरनाक राजनीति के बारे में चेतावनी दी है। उनका पूरा मिशन सार्वजनिक बातचीत में प्यार, सम्मान और विनम्रता लाना और इस विचार को बढ़ावा देना है कि भारत एक ऐसा देश है जहां कई विचार और पहचान सह-अस्तित्व में हैं। भाजपा-आरएसएस इस समावेशिता के लिए सबसे बड़ा खतरा है। भाजपा के लिए अमेरिका में राहुल के बयानों के बारे में शिकायत करना और बड़ा पाखंड है, जब प्रधानमंत्री अपनी घिसी-पिटी बात ‘2014 से पहले 60 वर्षों में कुछ नहीं हुआ’ वाली पंक्ति को दोहराने का एक भी मौका नहीं चूकते – जो वास्तव में एक अपमान है यह भारतीयों की कई पीढ़ियों के सामूहिक प्रयासों का परिणाम है जिन्होंने देश को महान बनाया।”
श्री गांधी ने कहा, “भाजपा के लिए अच्छा होगा कि वह आलोचना को रचनात्मक ढंग से ले, बजाय इसके कि जब उसे आईना दिखाया जाए तो वह निरर्थक आक्रोश व्यक्त करे।”