जॉर्डन ने लेबनान से 12 और नागरिकों को निकाला

जॉर्डन ने लेबनान से 12 और नागरिकों को निकाला

अम्मान, 21 अक्टूबर (वार्ता) जॉर्डन ने रविवार को सैन्य विमान का उपयोग करके लेबनान से 12 नागरिकों को निकाला। विदेश मंत्रालय ने यह जानकारी दी। सरकारी ‘पेट्रा’ समाचार एजेंसी ने बताया कि रॉयल जॉर्डन वायु सेना का विमान राफिक हरीरी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उतरा और खाद्य आपूर्ति, राहत सहायता, दवा और चिकित्सा उपकरण पहुंचाए। मंत्रालय के प्रवक्ता सूफियान कुदाह ने बताया कि लेबनान में जॉर्डन के नागरिकों के लिए यह पांचवीं निकासी उड़ान है। रॉयल जॉर्डन वायु सेना के विमानों के माध्यम से आज तक जॉर्डन के 114 नागरिकों को लेबनान से निकाला गया है, जिन्होंने लेबनान में जॉर्डन दूतावास द्वारा प्रदान किए गए निकासी मंच पर पंजीकरण कराया था।

प्रवक्ता ने बताया कि निकासी जॉर्डन सशस्त्र बलों, अरब सेना, सुरक्षा एजेंसियों, आंतरिक मंत्रालय और राष्ट्रीय सुरक्षा और संकट प्रबंधन केंद्र के सहयोग से मंत्रालय द्वारा विकसित एक योजना का हिस्सा है।

श्री कुदाह ने बताया कि अगस्त की शुरुआत से, लेबनान में जॉर्डन के 3,353 नागरिक क्वीन आलिया अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के माध्यम से लेबनान से लौट आए हैं। इसके अलावा कई लोग जाबेर बॉर्डर क्रॉसिंग के माध्यम से जॉर्डन लौटे हैं।

Next Post

यादव को योगाचार्य नंदकिशोर सोनी ने पुस्तक भेंट की

Mon Oct 21 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email भोपाल, 21 अक्टूबर (वार्ता) मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के निवास पर योगाचार्य श्री नंदकिशार सोनी ने योग पर आधारित उनके द्वारा लिखित पुस्तक ‘दिव्य योग ध्यान साधना’ भेंट की। इस अवसर पर मुख्यमंत्री डॉ यादव […]

You May Like