तेज बारिश भी नहीं रोक पाया सनातनियों का उत्साह
झाबुआ। 5 दिवसीय श्री रुद्राक्ष महाभिषेक महोत्सव एवं श्री राम का शुभारंभ रविवार को मेघनगर में शोभायात्रा के साथ हुआ। रविवार दोपहर रंभापुर रोड स्थिति श्री सिद्धी विनायक गणेष मंदिर से संतो के सानिध्य में बैंड बाजों के साथ भव्य शोभायात्रा निकली। तेज बारिश बावजूद शोभायात्रा में शामिल संतों और सनातनियों में उत्साह और जोश दिखाई दिया। हर-हर महादेव और भोले शंभु भोले नाथ के जयकोरों के साथ साढ़े तीन किमी से भी लंबी शोभायात्रा देर शाम कार्यक्रम स्थल मंडी मैदान पहुंची। मेघनगर के मंडी मैदान में 9 से 12 सितंबर तक सुबह 9 से 11 बजे और शाम 4 से 6 बजे तक रूद्राक्ष महाभिषेक एवं दोहपर में 12 से साढ़े 3 बजे तक श्री राम कथा का आयोजन होगा। 13 सितंबर को विशाल धर्मसभा एवं महाप्रसादी वितरित की जाएगी जिसमें मेघनगर ब्लॉक के सवा सौं ग्रामों के साथ जिलेभर से श्रद्धालु सहभागिता करेगें। झाबुआ रोड़ स्थिति मंडी मैदान पर कार्यक्रम का आयोजन होगा, यहां 10 हजार से अधिक लोगों के बैठने हेतु वाटर प्रुफ पंडाल तैयार किया है ताकि बारिश होने पर धार्मिक गतिविधियों में कोई व्यवधान ना हो। 9 से 12 सितंबर तक वैद्यों द्वारा सुबह 7 से 11 बजे तक नाडी देखकर स्वास्थ्य परीक्षण किया जागए। समिति के प्रचार प्रमुख राजेन्द्र सोनगरा ने बताया की कार्यक्रम स्थल पर निःशुल्क आयुष स्वास्थ्य शिविर प्रशासन के सहयोग से लगाया जा रहा है जिमसें आयुष चिकित्स भी अपने सेवाएं देगें। प्रतिदिन रात्रि में भजन संध्या का कार्यक्रम होगा, जिसमें स्थानीस भजन मंडलियों के साथ प्रदेश के बड़े भजन गायक भजनों की प्रस्तुति देंगें।
गांव से अन्न और शहर से धन संग्रह
पांच दिवसीय धार्मिक आयोजन में अंचल के प्रत्येक सनातन परिवार की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए ग्राम स्तर पर टोली बनाकर व्यापक तैयारियों की जा रही है। आयोजन के निमित्त ग्रामीण इलाकों के वनवासी बंधुओं और किसानों द्वारा अन्न भेट कर सहयोग दिया जा रहा है। मेघनगर क्षेत्र के वनवासी बंधुओं सहित सभी वर्गों के श्रद्धालु अपनी क्षमता और आस्था के अनुरूप सहयोग प्रदान कर रहे हैं। गांवों से अन्न संग्रहण की व्यवस्था है जबकि नगर से धन संग्रहण हेतु युवा कार्यकर्ताओं की टोली प्रत्येक घर तक निमंत्रण देने के साथ सहयोग राशि एकत्र करने के काम में लगी है, ताकि सभी के सामूहिक प्रयास से भव्य धार्मिक अनुष्ठान संपन्न हो सके। मेघनगर के गणेश मंदिर से शोभायात्रा बैंडबाजों और बग्गी में सवार संतों के साथ निकलेगी। रुद्राक्ष से निर्मित विशालकाय शिवलिंग सहित नाचते हुए शिव भक्तों की टोली प्रमुख मार्गो से निकली जहां विभिन्न समाज, संगठनों के पदाधिकारियों ने शोभायात्रा का स्वागत किया।
संतों ने की आरती
शोभायात्रा में आयोजन के प्रेरणा स्त्रोत धनवंतरी पीठाधीष्वर श्री श्री महामंडलेष्वर 1008 संत श्री सुरेशचंद सरस्वतीजी महाराज, राम कथा वाचक कुमारी फाल्गुनी वैष्ण, श्री हनुमंत आश्रम पिपलखुंटा आश्रम के मंहत श्री 1008 श्री दयारामदासजी महाराज, मेघनगर मंदिर के मंहत श्री ब्रदीदासजी महाराज, संत बालम गिरी महाराज, वरसिंह महाराज, अनिल बाबा सहित क्षेत्रीय संत मौजूद रहे। सभी संतो ंके साथ शिव भक्तों रूद्राक्ष महाशिवलिंग की आरती की और प्रसादी का वितरण किया। इस दौरान प्रांत धर्म जागरण प्रमुख अभिषेक गुप्ता, रतलाम विभाग धर्म जागरण प्रमुख दिनेश गुप्ता, धर्म जागरण के जिला संयोजक सुवाल बारिया, खंड संयोजक विक्की हाड़ा, सुशील सोनी, जितेन्द्र पटेल, धर्मेन्द्र पाटीदार, रामसिंह निनामा, प्रेम बसौड़, मोहन प्रजापत, भाविक बारौठ, दिनेश देवाणा, राम सोनी सहित बड़ी संख्या में मातृशक्ति मौजूद रही।
9 झाबुआ-1- रुद्राक्ष से निर्मित शिवलिंग की निकाली शोभायात्रा
9 झाबुआ-2- तेज बारिष बावजूद शोभायात्रा में शामिल सनातनी