भोपाल, 16 नवंबर (वार्ता) मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने राष्ट्रीय प्रेस दिवस के अवसर पर सभी पत्रकारों को बधाई और शुभकामनाएं दी हैं।
डॉ यादव ने सोशल मीडिया के जरिए कहा कि राष्ट्रीय प्रेस दिवस के अवसर पर सभी पत्रकार साथियों को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं। उन्होंने लिखा है, “लोकतांत्रिक मूल्यों की रक्षा में आपकी भूमिका सजग प्रहरी की है। निष्पक्ष एवं मुखर होकर लोकतंत्र को सशक्त बनाने में साधनारत सभी पत्रकार बंधु प्रशंसा के पात्र हैं।”
विधानसभा में विपक्ष के नेता उमंग सिंघार ने अपनी पोस्ट में लिखा है, “राष्ट्रीय प्रेस दिवस, सत्य की ताकत से सशक्त पत्रकारिता को सलाम। राष्ट्रीय प्रेस दिवस पर उन सभी पत्रकारों का सम्मान, जो निष्पक्षता और सच्चाई के साथ समाज को जागरुक बनाते हैं।”