यादव ने शहडोल में पर्यटन के नए केंद्र सरसी आइलैंड का किया उद्घाटन

शहडोल, 14 दिसम्बर (वार्ता) मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने आज शहडोल जिले की सीमा पर स्थित बाणसागर बाँध के मध्य में बने सरसी आइलैंड का विधिवत उदघाट्न किया।

इस अवसर पर उपमुख्यमन्त्री राजेन्द्र शुक्ला और जिले के कई विधायक उपस्थित थे।

इस आइलैंड के बनने से इस क्षेत्र के पर्यटन स्थलों जैसे उमरिया जिले का बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व, मैहर का शारदा मन्दिर और चित्रकूट धाम के साथ ही यह आइलैंड अब पर्यटकों के आकर्षण का केन्द्र बन जाएगा, जिससे इस क्षेत्र में स्थानीय लोगों को रोजगार के अवसर बढ़ेंगे।

डॉ यादव ने कहा कि राज्य सरकार के एक वर्ष पूर्ण होने पर प्रदेश सरकार द्वारा योजना बनाई गई है, जिसमें प्रदेशवासियों को जनकल्याणकारी योजनाओं से जोड़ा जाएगा। इसी कड़ी में वे आज शहडोल में प्रकृति के सौंदर्य को संजोए हुए पर्यटन का केंद्र बनने जा रहे इस सुंदर आइलैंड रिसॉर्ट का लोकार्पण कर रहे हैं।

इसके बाद उन्होंने अपनी सोशल मीडिया पोस्ट में कहा कि मध्यप्रदेश के प्राकृतिक सौंदर्य से विश्व परिचित होगा। शहडोल जिले का सरसी पर्यटन केन्द्र एवं आइलैंड रिसॉर्ट पर्यटन के वैश्विक मानचित्र पर मध्यप्रदेश की नई पहचान बनेगा।

Next Post

उप राष्ट्रपति रविवार को ग्वालियर पहुंचेंगे

Sat Dec 14 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email ग्वालियर,14 दिसंबर (वार्ता) उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ 15 दिसंबर को ग्वालियर प्रवास पर रहेंगे। उनकी सुरक्षा को ध्यान में रखकर पुलिस अधीक्षक ने उनके कार्यक्रम स्थलों के दो किलोमीटर की परिधि में नो फ्लाई जोन घोषित किया […]

You May Like