भारत फोर्ज की शाखा ने एएमडी से साझेदारी कर भारतीय सर्वर बाजार में रखा कदम

नई दिल्ली, 24 फरवरी (वार्ता) भारत फोर्ज की सहायक कंपनी कल्याणी पावरट्रेन ने भारतीय सर्वर बाजार में अपनी उपस्थिति दर्ज कराने के लिए एडवांस्ड माइक्रो डिवाइसेज (एएमडी) के साथ रणनीतिक साझेदारी की है।
भारत फोर्ज ने सोमवार को जारी एक विज्ञप्ति में कहा, “यह साझेदारी भारतीय सर्वर बुनियादी ढांचे के विकास में एक बड़ा कदम है, जिसमें अत्याधुनिक एएमडी तकनीक को घरेलू स्तर पर निर्मित समाधानों में एकीकृत किया जाएगा। इस गठबंधन के तहत भारत में निर्मित सर्वरों में अत्याधुनिक एएमडी ईपीवाईसी प्रोसेसर का उपयोग किया जाएगा।”
कल्याणी समूह के अध्यक्ष बाबा कल्याणी और उपाध्यक्ष एवं संयुक्त प्रबंध निदेशक अमित कल्याणी ने इस सहयोग को लेकर कहा, “भारत में इन सर्वरों का निर्माण कर हम न केवल अपनी तकनीकी क्षमताओं को बढ़ाएंगे बल्कि ‘मेक इन इंडिया’ पहल को भी मजबूती देंगे।”
एएमडी इंडिया के कॉरपोरेट उपाध्यक्ष (बिक्री) विनय सिन्हा ने इस साझेदारी को भारतीय सर्वर उद्योग के लिए एक महत्वपूर्ण पहल बताया। उन्होंने कहा, “भारत में सर्वर उद्योग के विकास की अपार संभावनाएं हैं। हम कल्याणी पावरट्रेन के साथ मिलकर उच्च-प्रदर्शन वाले एएमडी कंप्यूटिंग समाधान भारतीय बाजार में लाने के लिए उत्साहित हैं। यह गठबंधन भारत के डिजिटल पारिस्थितिकी तंत्र को मजबूत करेगा और स्थानीय नवाचार को बढ़ावा देने के लिए एएमडी की प्रतिबद्धता को दर्शाता है।”
भारत फोर्ज के अनुसार, एएमडी के साथ यह सहयोग स्थानीय विनिर्माण को बढ़ावा देगा, आयात पर निर्भरता को कम करेगा और उद्यमों, क्लाउड सेवा प्रदाताओं, हाइपरस्केलर्स तथा सरकारी संगठनों के लिए एआई वर्कलोड, क्लाउड कंप्यूटिंग और बड़े पैमाने पर डेटा प्रोसेसिंग के लिए उच्च प्रदर्शन और लागत-कुशल सर्वर समाधान प्रदान करेगा।
इस साझेदारी से भारतीय सर्वर बाजार में नए अवसर खुलने की उम्मीद है और देश की तकनीकी आत्मनिर्भरता को और मजबूत किया जाएगा।

Next Post

श्रीधरन श्रीराम होंगे सीएसके सहायक गेंदबाजी कोच

Mon Feb 24 , 2025
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email चेन्नई 24 फरवरी (वार्ता) चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2025 से पहले भारत के पूर्व ऑलराउंडर एस श्रीराम को टीम का सहायक गेंदबाजी कोच नियुक्त किया है। श्रीधरन श्रीराम, स्टीफन फ्लेमिंग (मुख्य कोच), […]

You May Like

मनोरंजन