10 सालों से फरार स्थाई वारंटी गिरफ्तार

सिंगरौली : 10 वर्षो से फरार एक स्थाई वारंटी को निगरी पुलिस ने गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।आगामी लोकसभा निवार्चन को दृष्टिगत रखते हुए फरार वारंटियो की पता तलाश के लिये चलाये जा रहे अभियान में पुलिस अधीक्षक निवेदिता गुप्ता के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिव कुमार वर्मा के मार्गदर्शन एवं राहुल कुमार सैयाम एसडीओपी देवसर के दिशा निर्देशन तथा थाना प्रभारी सरई ज्ञानेन्द्र प्रताप सिंह के नेतृत्व में न्यायालय से आरोपी द्वारिका प्रसाद साहू पिता रामावतार साहू निवासी निगरी चौकी निगरी थाना सरई जिला सिंगरौली का फरार स्थायी वारंट जारी किया गया।

फरार वारंटी काफी समय से फरार चल रहा था। जिसकी पता तलाश पुलिस द्वारा की जा रही थी। किन्तु कोई पता नही चल रहा था। पता तलाश के दौरान 30 मार्च को पुलिस चौकी निगरी द्वारा वारंटी द्वारिका प्रसाद साहू पिता रामावतार साहू निवासी निगरी चौकी निगरी को गिरफ्तार करके न्यायालय पेश किया गया है। उक्त कार्यवाही में उप निरीक्षक प्रियंका सिंह, सउनि सुर्जन सिंह, आरक्षक सुभम का सराहनीय योगदान रहा।

Next Post

कृषि उपज मंडी में डिवाइडर निर्माण कार्य लंबित

Mon Apr 1 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email मिट्टी के ढेर से किसान परेशान, सुलभ शौचालय व कैंटीन मे जड़ा है ताला, जिम्मेदार मौन सिंगरौली : जिला मुख्यालय कलेक्ट्रेट कार्यालय के सामने कृषि उपज मंडी स्थित है। मंडी परिसर में थोक एवं फुटकर प्रतिदिन सुबह […]

You May Like

मनोरंजन