सिंगरौली : जिला मुख्यालय कलेक्ट्रेट कार्यालय के सामने कृषि उपज मंडी स्थित है। मंडी परिसर में थोक एवं फुटकर प्रतिदिन सुबह लगभग 7 बजे से दोपहर 12 बजे तक जिले व अन्य राज्यों से भी ग्रामीण किसान हरी एवं ताजी सब्जिया लेकर बेचने आते हैं और वही मंडी परिसर मे दुकाने लगती है ।जिसमें सड़क पर किसानों द्वारा दुकान लगाया जाता है जो बीच डिवाइडर का निर्माण कार्य एक से डेढ़ महीने से लंबित पड़ा हुआ है। जिससे आने जाने वालो को एवं दुकाने लगाने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है।
वही किसानों का कहना है कि डिवाइडर निर्माण कार्य जल्द से जल्द पूरा हो सके ताकि सुचारू रूप से सब्जी की दुकाने व्यवस्थित रूप से नियत स्थान पर दुकाने संचालित हो सके और वही बताते हैं कि ठेकेदार के मनमानी कारण एक से डेढ़ महीना बीत चुका है। डिवाइडर बनाने के नाम पर मिट्टी का ढेर लगा हुआ है। जो थोड़ी सी बारिश होने पर सड़क मे कीचड़ हो जाता है और वही सड़क के बीच डिवाइडर जो बन रहा है उसमें निर्माण कार्य में अनियमितता दिख रही है।
जैसे मानक के अनुरूप सरिया-सीमेंट, तराई वगैरह की कमी देखी जा सकती है। जांच कराकर जल्द से जल्द निर्माण कार्य पूरा होने से किसानों को दुकान लगाने व ग्राहकों को आवाजाही करने मे सुविधा हो सके । वही बताते हैं कि कृषि उपज मंडी में चाय-नास्ता वगैरह का कैंटीन का निर्माण लंबे अरसे से किया जा चुका है। जिससे ठेका वगैरह न होने के कारण कैंटीन भवन में ताला जड़ा हुआ है । जो धूल फाकने को मजबूर है और वही सुलभ शौचालय का निर्माण हुआ है। उसमें भी ताला लटका है । खुलवाने की माँग उठायी गयी है।