सतना। रेलवे स्टेशन के यार्ड में शनिवार की शाम एक मालगाड़ी डीरेल हो गई। मालगाड़ी के एक वैगन के पहिये पटरी से नीचे उतर गए। इस दुर्घटना में ट्रैक को क्षति पहुंची है। रेलवे की टीम ने मेंटेनेंस का काम शुरू कर दिया है।
जानकारी के मुताबिक , सतना रेलवे स्टेशन के यार्ड में शनिवार की शाम लगभग 5 बजे एक मालगाड़ी के पहिये पटरी से नीचे उतर गए। हूटर बजते ही रेलवे के अधिकारी , रेस्क्यू और मेंटेनेंस टीम के साथ मौके पर पहुंच गए। टीम ने मेंटेनेंस का काम शुरू कर दिया है।
बताया जाता है कि मालगाड़ी में गिट्टी लोड थी। गाड़ी को मानिकपुर तरफ जाना था। शाम के वक्त यार्ड में शंटिंग चल रही थी इसी दौरान एक वैगन के पहिये ट्रैक से उतर गए। इस रेल दुर्घटना में मालगाड़ी के दो अन्य वैगन भी प्रभावित हुए हैं। ट्रैक को भी नुकसान पहुंचा है लेकिन इसका असर सतना स्टेशन पर रेल यातायात पर नहीं पड़ा है।