अधिकांश मरीजों ने ले लिया था छुट्टी, नर्सेस ऑफिसर कर रही थी देखभाल, 24 घण्टे तक नही खुला ओपीडी, चिकित्सकों ने किया नारेबाजी
नवभारत न्यूज
सिंगरौली 17 अगस्त। पश्चिम बंगाल के कोलकाता स्थित आरजी कर अस्पताल में एक टे्रनी चिकित्सक महिला की दुष्क र्म के बाद और उसकी हत्या की घटना ने पूरे देश को झकझोर कर उबाल में ला दिया है। वही आरजी कर अस्पताल में अराजक तत्वों के द्वारा तोड़फोड़ किये जाने के विरोध में जिले के चिकित्सक 24 घण्टे के लिए हड़ताल पर चले गए हैं। जिसके चलते अस्पतालों में भरी भर्ती मरीजों की जमकर फजीहत हुई।
ज्ञात हो कि पश्चिम बंगाल के आरजी कर अस्पताल में जुनीयर डॉक्टर से दुष्कर्म के बाद और उसकी निर्मम हत्या से पूरे देश में उबाल है। उक्त घटना की चारों ओर भर्त्सना की जा रही है। वही 14 अगस्त की रात कलकत्ता के आरजी कर अस्पताल में हजारों अराजक तत्व घूसकर तोड़फोड़ कर स्वास्थ्य सेवकों के साथ मारपीट किये जाने की घटना से सिंगरौली जिले के स्वास्थ्य सेवकों में भारी गुस्सा है। जिला चिकित्सालय सह ट्रामा सेन्टर बैढ़न के चिकित्सकों ने 14 अगस्त को 1 घण्टे तक कामकाज बन्द कर धरना दिया था। इनकी मांग है कि ट्रेनी चिकित्सक के साथ हुई घटना पर इंसाफ मिले और चिकित्सकों को सुरक्षा मुहैया कराई जाए। शाम के वक्त कैंडल मार्च निकालकर विरोध जताया था। वही इण्डियन मेडिकल एसोसिशन के अध्यक्ष डॉ. वाई सुब्बाराव के आह्वान पर जिला चिकित्सालय सह ट्रामा सेन्टर बैढ़न के चिकित्सक आज दिन शनिवार की सुबह 6 बजे से लेकर लगातार 24 घण्टे तक चिकित्सकीय सेवा प्रदान नही किया। अस्पताल के सभी चिकित्सक सुबह से अस्पताल परिसर में एक साथ बैठ पश्चिम बंगाल की घटना पर जमकर विरोध करते हुये इंसाफ की मांग कर सुरक्षा गारंटी की मांग कर रहे थे। वही चिकित्सकों के हड़ताल का समर्थन नर्सेस ऑफिसरों ने किया। चिकित्सकों के हड़ताल पर चले जाने से मरीजों की आज पूरे दिन फजीहत होती रही। मरीज के परिजन नर्सेस ऑफिसरों एवं ओपीडी कक्ष में पहुंच झांकते रहे। लेकिन आज एक भी चिकित्सक सेवा नही दिये। जिसके कारण मरीजों का समुचित देखभाल भी नही हो पाया। वही कई प्राईवेट अस्पताल के चिकित्सक भी आज पूरे दिन ओपीडी बन्द कर रखा गया था। चिकित्सकों के हड़ताल का असर जिले के सभी अस्पतालों में व्यापक रूप से दिखाई दिया है।
होम्योपैथिक चिकित्सको ने हड़ताल का किया समर्थन
कोलकाता रेप मर्डर और अस्पताल पर सामूहिक हमले के विरोध में देश के होम्योपैथिक चिकित्सकों और संगठनों ने आज के बंद के समर्थन में अपनी सेवाएं बंद रखी सिंगरौली होम्योपैथिक एसोसियेशन के अध्यक्ष डॉ. ओपी राय ने भी पूरे जिले के होम्योपैथिक चिकित्सकों के क्लीनिक बंद कर अपना विरोध जताया है और पूरे देश और जिले के सभी चिकित्सक इस घटना से अक्रोशित हैं और समस्त दोषियों पर कार्यवाही और चिकित्सकों के सुरक्षा को मांग की। डॉ. सुशील चंदेल, डॉ. सुमित गुप्ता, डॉ. अखिलेश श्रीवास्तव, डॉ. ममता शुक्ला, डॉ. केएस प्रसाद सहित सभी होम्योपैथिक चिकित्सकों ने क्लीनिक बंद कर अपना समर्थन दिया।
मिश्रा पॉली क्लीनिक एवं नर्सिंग होम में बन्द रही ओपीडी
आरजी कर अस्पताल में महिला चिकित्सक की दुष्कर्म के बाद निर्मम हत्या की घटना से स्वास्थ्य सेवक काफी चिंतित हैं। प्राईवेट चिकित्सक भी उक्त घटना को शर्मनाकबतातें हुये आरोपियों को फांसी की सजा दिलाए जाने की मांग भी करने लगे हैंं। चिकित्सकों के द्वारा किये जा रहे हड़ताल का प्राईवेट अस्पतालों के चिकित्सकों ने भी समर्थन किया है। बैढ़न के बलियरी मार्ग में स्थित मिश्रा पॉली क्लीनिक एवं नर्सिंग होम में ओपीडी आज पूरे दिन 24 घण्टे तक के लिए बन्द कर रखा गया। उक्त अस्पताल के संचालक डॉ. डीके मिश्रा ने कहा कि चिकित्सकों की उक्त मांग जायज है, हम सब इनका समर्थन करते हैं।