मूंगफली की न्यूनतम समर्थन मूल्य पर खरीद सुनिश्चित करे सरकार- गहलोत

जयपुर 24 फरवरी (वार्ता) राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा है कि राज्य सरकार को मूंगफली की न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) पर खरीद सुनिश्चित करनी चाहिए।

श्री गहलोत ने सोमवार को जयपुर में बीकानेर से किसानों के एक प्रतिनिधिमंडल के उनसे मुलाकात कर मूंगफली की खरीद में हो रही अनियमितताओं को बारे में जानकारी देने पर यह बात कही। उन्होंने कहा कि कहा कि इस मुद्दे को सरकार के सामने प्रमुखता से उठाया जाएगा।

प्रतिनिधिमंडल ने बताया कि सरकार द्वारा मूंगफली की खरीद के लिए 5.03 लाख मीट्रिक टन का लक्ष्य निर्धारित किया गया था परन्तु अभी तक पौने चार लाख मीट्रिक टन की खरीद ही हो पाई है। मूंगफली की एमएसपी 6783 रुपए प्रति क्विंटल निर्धारित की गई है लेकिन खरीद प्रक्रिया में अनियमितताओं एवं भ्रष्टाचार के कारण किसान अपनी उपज को कम दामों में बेचने को मजबूर हैं।

श्री गहलोत ने कहा कि यह सरकार पूरी तरह किसानों को न पानी दे पा रही है, न बिजली दे पा रही है, न उर्वरक दे पा रही है और न ही उपज के दाम दे पा रही है। किसानों के लिए यह सरकार एक ‘आपदा’ ही साबित हो रही है।

 

Next Post

अखिल भारतीय डाक क्रिकेट प्रतियोगिता में राजस्थान परिमंडल बना विजेता

Mon Feb 24 , 2025
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email उदयपुर, 24 फरवरा (वार्ता) 35वीं अखिल भारतीय डाक क्रिकेट प्रतियोगिता-2025 का आयोजन वडोदरा (गुजरात) में हुआ, जिसमे राजस्थान डाक परिमंडल ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए लगातार तीसरी बार विजेता बना है। फ़ाइनल मुक़ाबला राजस्थान एवं महाराष्ट्र डाक […]

You May Like

मनोरंजन