सब्जी मंडी क्षेत्र में सडक़ों पर सजे फल-सब्जी के ठेले

कार्यवाई करने में जिम्मेदार बने लापरवाह, लोगों को सडक़ से पैदल निकलने में हो रही दिक्कतें

नवभारत न्यूज

सीधी 6 फरवरी। शहर के मुख्य बाजार क्षेत्र में स्थित संजीवनी पालिका क्षेत्र पूरी तरह से फुटपाथी व्यवसायियों के अतिक्रमण में फंसा हुआ है। हालात यह हैं कि पालिका बाजार क्षेत्र के चारों तरफ की सडक़ों में हांथ ठेला कारोबारियों का अवैध कब्जा बना हुआ है।

यहां की सडक़ें करीब 12 फिट चौड़ी हैं। इसी सडक़ में दो पहिया वाहनों के खड़े होने के बाद जो जगह बीच में बचती है उसमें ठेला कारोबारी सुबह से लेकर देर शाम तक जमे रहते हैं। पालिका बाजार के दक्षिणी द्वार के सामने की सडक़ में पूरी तरह से ठेला कारोबारियों का कब्जा बना हुआ है। नगर पालिका के अमले द्वारा यहां की व्यवस्था को लेकर अनदेखी शुरू कर देने के कारण ठेला कारोबारी सडक़ पर जमकर अपना व्यवसाय करने में मशगूल हैं। यहां सडक़ पर ठेला में सब्जी का व्यवसाय करने वाले कारोबारियों की संख्या करीब एक सैकड़ा है। जिनके द्वारा संजीवनी पालिका बाजार क्षेत्र को छोडऩे की जरूरत नहीं समझी जा रही है। जिसके चलते यहां से निकलने वाले लोगों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ता है। पालिका बाजार क्षेत्र की दक्षिणी गेट एवं मुख्य द्वार के सामने की सडक़ के साथ ही पीछे के द्वार के सामने से निकली सडक़ से लोगों को पैदल निकलने में भी काफी दिक्कतें झेलनी पड़ती हैं। चर्चा के दौरान इस क्षेत्र में स्थाई दुकान लेकर व्यवसाय करने वाले कई लोगों का कहना था कि ठेला व्यवसायियों के सडक़ में जमकर अपना व्यवसाय करने से उनके धंधे पर काफी असर है। ग्राहक इस मार्ग में इसलिए भी नहीं आते क्योंकि यहां से निकलने के लिए जगह तक नहीं है। लोग पैदल निकलने में भी काफी परेशान होते हैं। दो पहिया वाहनों के निकलने पर चालक को काफी मशक्कत करनी पड़ती है। ठेला कारोबारियों पर सख्ती के साथ कार्यवाही न होने के कारण यह घूम-फिर कर फिर से अपने स्थान में लौट आते हैं।

व्यवसायियों का कहना था कि बाजार क्षेत्र में नगर पालिका को यह व्यवस्था कड़ाई के साथ सुनिश्चित करनी चाहिए कि सडक़ की पटरी से बाहर ही फुटपाथी व्यवसायी बैठे। इस क्षेत्र में सडक़ के अलावा पटरी भी गायब है। ऐसे में फुटपाथी कारोबारी सडक़ के दोनों पटरियों पर जमकर आवागमन को पूरी तरह से बाधित कर रहे हैं। यहां दो पहिया वाहनों को खड़ा करने तक के लिए कोई जगह नहीं है। यदि इसी तरह की लापरवाही बनी रही तो स्थाई दुकानों में व्यवसाय करने वाले कारोबारियों को अपनी दुकान ही बंद करनी पड़ेगी। यह क्षेत्र पूूरी तरह से ठेला कारोबारियों के हवाले हो चुका है। उनके द्वारा सब्जी एवं फल बेचने की आड़ में समूची सडक़ में आवागमन को बाधित किया जा रहा है।

००

बैठकी वसूली के लिये दिया जा रहा संरक्षण

शहर के मुख्य बाजार क्षेत्र की सडक़ों पर जमे ठेला कारोबारियों को यहां से स्थाई रूप से हटाने की जरूरत नहीं समझी जा रही है। नगर पालिका परिषद द्वारा फुटपाथी कारोबारियों से प्रतिदिन बैठकी की वसूली कराई जाती है। बैठकी वसूली में लगे लोगों द्वारा फुटपाथी कारोबारियों के अतिक्रमण को अपना पूरा समर्थन दिया जा रहा है। नगर पालिका परिषद के अतिक्रमण हटाओ दस्ते की कार्यवाही पूरी तरह से शून्य है। अतिक्रमण हटाओं दस्ते में पदस्थ कर्मचारियों द्वारा भी अतिक्रमणकारियों से सुविधा शुल्क की वसूली करने के कारण उनके द्वारा इसे पूरी तरह से अनदेखा किया जा रहा है। हालात यह हैं कि सुविधा शुल्क देने वाले फुटपाथी कारोबारी लगातार अपने अतिक्रमण को फैला रहे हैं। शहर में कई ऐसे फुटपाथी कारोबारी हैं जो अपना सामान 20 से 25 फिट की चौड़ाई में फैलाए हुए हैं।

००००००००००००

Next Post

युवा कांग्रेस ने ट्रम्प का पुतला जलाकर किया प्रदर्शन

Thu Feb 6 , 2025
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email नयी दिल्ली, 06 फरवरी (वार्ता) युवा कांग्रेस ने अमेरिका में अवैधरूप से रहने वाले भारतीयों के साथ अभद्र व्यवहार किये जाने की कड़ी निंदा करते हुए अमेरिकी प्रशासन के खिलाफ गुरुवार को यहां प्रदर्शन किया और राष्ट्रपति […]

You May Like

मनोरंजन