नयी दिल्ली, 06 फरवरी (वार्ता) युवा कांग्रेस ने अमेरिका में अवैधरूप से रहने वाले भारतीयों के साथ अभद्र व्यवहार किये जाने की कड़ी निंदा करते हुए अमेरिकी प्रशासन के खिलाफ गुरुवार को यहां प्रदर्शन किया और राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प का पुतला फूंका।
युवा कांग्रेस के मीडिया प्रभारी वरुण पांडे ने यह जानकारी दते हुए बताया कि संगठन के प्रमुख उदय भानु चिब के नेतृत्व में युवा कांग्रेस के कार्यकर्ता यहां रायसीना रोड से संसद भवन तक मार्च करना चाहते थे, लेकिन भारी संख्या में तैनात पुलिस बल ने बैरिकेटर लगाकर उन्हें आगे नहीं बढ़ने दिया।
उन्होंने कहा कि यह गंभीर मुद्दा है और इस पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और उनकी सरकार की खामोशी को बर्दाश्त नहीं किया जा सकता है और युवा कार्यकर्ताओं इसी के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। युवा कांग्रेस ने इसे हर भारतीय और भारत का अपमान बताया और कहा कि प्रधानमंत्री को इस मुद्दे पर जवाब देना ही होगा। युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने इस दौरान ट्रम्प के साथ ही श्री मोदी का पुतला भी जलाया।
उन्होंने बताया कि इस दौरान युवा कांग्रेस के उत्तेजित कार्यकर्ताओं ने बैरिकेटर तोड़ने का प्रयास किया तो पुलिस ने बड़ी संख्या में प्रदर्शनकारी युवाओं को हिरासत में ले लिया और उन्हें नजफगढ़ थाने ले जाया गया जहां कुछ रखने के बाद सभी को छोड़ दिया गया।
श्री चिब ने इस दौरान युवकों को संबोधित किया और कहा कि अमेरिका की भारत के युवाओं को अपमानित कर देश वापस भेजने की हिम्मत कैसे हुई इस बारे में सरकार को जवाब देना चाहिए। इसकी वजह उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बताया और कहा कि वह डर गये हैं और उनमें हिम्मत नहीं है कि वह अपने युवाओं के लिए ट्रंप को आंखें दिखा सके। उनका कहना था कि देश के युवाओं को सम्मान के साथ देश वापस लाना प्रधानमंत्री की जिम्मेदारी है।
उन्होंने कहा कि अमेरिका में अनधिकृतरूप से रहने वाले 100 से ज्यादा भारतीय नागरिकों को हथकड़ी पहनाकर वापस भेजा गया है, लेकिन आश्चर्य इस बात का है कि श्री मोदी और उनकी सरकार इस पर चुप रही है। श्री मोदी को इस मामले पर जवाब देना पड़ेगा। उनका कहना था कि जब सरकार को मालूम था कि भारतीयों को वापस भेजा जा रहा है तो उन्हें अमेरिका से बात कर कमर्शियल प्लेन भेजना चाहिए था। इस घटना से भारत के मान-सम्मान को गहरी ठेस पहुंची है और इसे बर्दाश्त नहीं किया जा सकता है।