पुलिस ने वाहन चोरों की गैंग पकड़ी

इंदौर: परदेशीपुरा पुलिस ने चेकिंग के दौरान दो शातिर वाहन चोरों को गिरफ्तार किया है. आरोपी नकाब पहन कर वाहन चोरी की घटना को अंजाम देते थे. आरोपियों ने पलासिया, विजयनगर, हीरानगर के साथ ही रतलाम और पीथमपुर में वाहन चोरी की वारदातों को अंजाम दिया था. दोनों आरोपियो ंके कब्जे से 5 वाहन बरामद किए है.
परदेशीपुरा थाना प्रभारी पंकज द्ववेदी ने बताया कि रविवार को एमआर 04 पर पुलिस द्वारा संघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था.

जिसमें दो संदिग्ध मोटरसायकल व स्कूटर चालक को रोककर वाहन के दस्तावेज पूछने पर दस्तावेज होने से मना कर दिया. आरोपियों से जब सख्ती की तो उन्होंने बताया कि कुछ ही दिन पहले विजयनगर व पलासिया क्षेत्र से चोरी किए थे. पुलिस ने महालक्ष्मीनगर में रहने वाले 20 वर्षीय आशीष गोस्वामी के साथ वहीं के रहने वाले 20 वर्षीय राहूल माली को हिरासत में लेकर पुछताछ की तो उन्होंने बताया कि वह मुल रुप से चाचोंड़ा जिला गुना के रहने वाले है.

पुलिस ने उनकी निशानदेही पर डॉक्टर कॉलोनी में रखे चोरी के तीन वाहन भी बरामद किए है. वहीं आरोपियों ने पुलिस को यह भी बताया कि उन्होंने चार मोटरसायकल व एक स्कूटर रतलाम व पीथमपुर से भी चोरी की है. पुलिस आरोपियों को रिमांड पर लेकर उनसे और भी पूछताछ कर रही है. पुलिस को उनसे और भी वाहन जब्त होने की संभावना है

Next Post

15 मिनट में दो लूट करने वाले पकड़ाए

Tue Aug 6 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email शारदा चौक-शक्ति नगर में दिनदहाड़े की थी वारदातें  जबलपुर: गढ़ा पुलिस ने मानस मंदिर तिराहा के पास शक्ति नगर एवं शारदा चौक में 15 मिनट के भीतर दिनदहाड़े दो लूट की वारदातों को अंजाम देने वाले दो […]

You May Like